मैंने 350 करोड़ की योजना को धरातल पर उतारा : समरीलाल

विधायक सुरेश बैठा के भाजपा पर टिप्पणी करने के बाद पूर्व विधायक समरीलाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2025 10:21 PM
an image

प्रतिनिधि, कांके.

विधायक सुरेश बैठा के भाजपा पर टिप्पणी करने के बाद पूर्व विधायक समरीलाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान कांके विधायक सुरेश बैठा लगातार हमारे किये कार्य की अनुशंसा को अपना बताकर जनता को बरगला रहे हैं. बताया कि वर्ष 2024 के चुनाव के बाद हेमंत सरकार ने पूरे दो वर्ष के लिए सभी विधायकों को निर्देश दिये थे कि नयी अनुशंसा पर फिलहाल कोई योजना पर कार्य नहीं होगा. कहा हमने अपनी विधायिकी में क्षेत्र में 350 करोड़ की योजना को धरातल पर उतारा है. पिछले 35 वर्षों में क्षेत्र में डेगाडेगा नदी, चट्टी नदी, नकटा पहाड़ पुल, होचर पुल, खखरा पुल सहित 11 पुलों का निर्माण कार्य व सैकड़ों सड़क निर्माण कार्य किया. वहीं वर्तमान विधायक कह रहे हैं कि 38 करोड़ की लागत से बनने वाला संग्रामपुर से कुम्हरिया सड़क, कोल्ड स्टोरेज, आइटीआइ काॅलेज सहित दर्जनों योजना को मैंने लाकर दिया है. श्री समरीलाल ने ऐसे ही कई विकास योजनाओं को वर्तमान विधायक पर अपनी योजना बताकर जनता को दिग्भ्र्रमित करने का आरोप लगाया है. कहा कि रिम्स टू का नाम बदलकर राजा मदरा मुंडा या डाॅ बीपी केसरी के नाम पर मेडिकल काॅलेज रखने का आग्रह सरकार से की है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version