सिल्ली. सरस्वती शिशु मंदिर सिल्ली के प्रधानाचार्य दशरथ महतो विद्यालय से सेवानिवृत्त हो गये. गुरुवार को विद्यालय के सभागार में एक सादे समारोह में प्रधानाचार्य का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय के सचिव राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव, उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, उपसचिव प्रकाश अग्रवाल सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने दशरथ महतो को भावभीनी विदाई दी. सचिव राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव ने विद्यालय की नींव तीन बच्चों के साथ रखी थी. उनका योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा. विद्यालय के पूर्व सचिव विष्णु गिरि ने कहा कि प्रधानाचार्य का विद्यालय से जाना एक अपूरणीय क्षति है. लेकिन इनकी कार्यशैली, विद्यालय को खड़ा करने की संघर्ष गाथा एवं कार्य क्षमता आने वाले अगली पीढ़ियों के लिए भी हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेगी. प्रधानाचार्य दशरथ महतो ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं. मैंने बच्चों के सेवा को हमेशा ईश्वरीय कार्य समझकर किया है. मेरा स्नेह विद्यालय के बच्चों और प्रबंधन से हमेशा बना रहेगा. विद्यालय के उप सचिव प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि एक सौ बच्चों इस वर्ष का नामांकन निःशुल्क होगा. समारोह का संचालन प्रिंसिपल चंदन विश्वकर्मा ने किया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सचिव राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव, उपसचिव प्रकाश अग्रवाल, रमेश जालान, गुड्डू मिश्रा, प्रिंसिपल चंदन विश्वकर्मा, जोबा दास सहित शिशु मंदिर परिवार के सभी शिक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें