बच्चों की सेवा ईश्वरीय कार्य समझ कर किया : दशरथ

सरस्वती शिशु मंदिर सिल्ली के प्रधानाचार्य दशरथ महतो विद्यालय से सेवानिवृत्त हो गये.

By VISHNU GIRI | July 31, 2025 6:57 PM
an image

सिल्ली. सरस्वती शिशु मंदिर सिल्ली के प्रधानाचार्य दशरथ महतो विद्यालय से सेवानिवृत्त हो गये. गुरुवार को विद्यालय के सभागार में एक सादे समारोह में प्रधानाचार्य का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय के सचिव राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव, उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, उपसचिव प्रकाश अग्रवाल सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने दशरथ महतो को भावभीनी विदाई दी. सचिव राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव ने विद्यालय की नींव तीन बच्चों के साथ रखी थी. उनका योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा. विद्यालय के पूर्व सचिव विष्णु गिरि ने कहा कि प्रधानाचार्य का विद्यालय से जाना एक अपूरणीय क्षति है. लेकिन इनकी कार्यशैली, विद्यालय को खड़ा करने की संघर्ष गाथा एवं कार्य क्षमता आने वाले अगली पीढ़ियों के लिए भी हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेगी. प्रधानाचार्य दशरथ महतो ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं. मैंने बच्चों के सेवा को हमेशा ईश्वरीय कार्य समझकर किया है. मेरा स्नेह विद्यालय के बच्चों और प्रबंधन से हमेशा बना रहेगा. विद्यालय के उप सचिव प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि एक सौ बच्चों इस वर्ष का नामांकन निःशुल्क होगा. समारोह का संचालन प्रिंसिपल चंदन विश्वकर्मा ने किया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सचिव राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव, उपसचिव प्रकाश अग्रवाल, रमेश जालान, गुड्डू मिश्रा, प्रिंसिपल चंदन विश्वकर्मा, जोबा दास सहित शिशु मंदिर परिवार के सभी शिक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version