आईएएस पूजा सिंघल पति संग जाना चाहती है दूसरे देश, पासपोर्ट रिलीज के लिए याचिका दाखिल

IAS Puja Singhal: पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने रांची के पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) कोर्ट में याचिका दायर कर पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह किया है. दायर याचिका में अपनी बेटी का नामांकन कराने के लिए अमेरिका जाने की बात कही गयी है.

By Dipali Kumari | May 21, 2025 11:32 AM
an image

IAS Pooja Singhal: आईएएस पूजा सिंघल अमेरिका जाना चाहती है. इसके लिए पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने रांची के पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) कोर्ट में याचिका दायर कर पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह किया है. दायर याचिका में अपनी बेटी का नामांकन कराने के लिए अमेरिका जाने की बात कही गयी है. पूजा सिंघल द्वारा दायर याचिका में 12 जून को सुनवाई होगी.

मनरेगा घोटाला मामले में हुई थी गिरफ्तारी

मनरेगा घोटाला मामले में पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले जांच के दौरान ईडी ने कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. पूजा सिंघल के सीए के आवास और कार्यालय पर भी छापे पड़े. इसमें ईडी को 19.31 करोड़ रुपए नकद मिले थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

28 महीने बाद मिली थी जमानत

इसके बाद 28 महीने बाद 7 दिसंबर 2024 को पूजा सिंघल को जमानत मिली थी. प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर की थी.पूजा सिंघल को भारत नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (बीएनएसएस 2023) के एक प्रावधान के तहत जमानत मिली है. इस कानून में प्रावधान है कि अगर कोई आरोपी लंबे समय से जेल में बंद है और उसने उस मामले में दी जाने वाली कुल सजा की एक तिहाई अवधि जेल में बिता ली है, तो उसे जमानत दी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें

TAC Meeting: टीएसी की बैठक आज, झारखंड के गांवों में शराब दुकान और बार खोलने पर लग सकती है मुहर

Crime News: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर मिलने बुलाया और किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

संथाल परगना में दो अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, कल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version