जीत की जश्न के बीच अल्बर्ट एक्का चौक पर दो गुटों में हुई मारपीट, माहौल हुआ तनावपूर्ण

ICC Champions Trophy : राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर जश्न मानाने के लिए उमड़ी भीड़ में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. विवाद शुरू होते ही जश्न का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

By Dipali Kumari | March 10, 2025 1:11 PM
an image

ICC Champions Trophy| रांची : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के बाद रांची में जश्न मनाने के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. दरअसल टीम इंडिया जैसे ही न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर लोग जमा हो गए. जीत की खुशी में वे जमकर आतिशबाजी कर रहे थे. इस बीच दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया फिर बाद में मारपीट शुरू हो गयी. विवाद शुरू होते ही जश्न का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

दो गुटों के बीच हुई मारपीट

भारत को मिली शानदार जीत का जश्न मानाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ अल्बर्ट एक्का चौक पर जमा हुई थी. भारत की जीत पर खूब आतिशबाजियां हुई. लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई. लेकिन इस जश्न के माहौल में अचानक दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आपस में मामला सुलझा लिया.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता

जश्न के बीच फंसी एंबुलेंस

अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रुक गया था. इसी बीच एक एंबुलेंस पहुंची, जो जाम में फंस गई. लोगों ने सायरन की आवाज सुनते ही तुरंत एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाया और एंबुलेंस को निकाला. इसके बाद लोगों ने अपना जश्न जारी रखा. देर रात तक चौक में लोग जश्न मानते रहें.

इसे भी पढ़ें :

Chatra News: चतरा में पटाखे की चिंगारी से किराने की दुकान में लगी आग, ढाई लाख का सामान जलकर खाक

प्रज्ञा केंद्र संचालक के साथ मिलकर किया खेल, 112 लाभुकों की राशि गयी एक ही खाते में, मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मददगार बना यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फ्री में मिलती है सारी चीजें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version