Ranchi News: आइआइएम रांची का 14वां दीक्षांत समारोह आज
Ranchi News : आइआइएम रांची का 14वां वार्षिक दीक्षांत समारोह शनिवार को होगा. इसमें सत्र 2023-25 में शामिल कुल 405 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 4, 2025 9:54 PM
रांची. आइआइएम रांची का 14वां वार्षिक दीक्षांत समारोह शनिवार को होगा. इसमें सत्र 2023-25 में शामिल कुल 405 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्सेज, ल्यूपिन ग्लोबल के अध्यक्ष यशवंत महादिक और विशिष्ट अतिथि के रूप में बेन एंड कंपनी के चेयरमैन करन कुमार शामिल होंगे. आइआइएम के बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन प्रवीण शंकर पांडेया उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता आइआइएम रांची के निदेशक प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव करेंगे.
405 विद्यार्थियों व रिसर्च स्कॉलर को डिग्रियां बांटी जायेंगी
दीक्षांत समारोह में कुल सात संकाय एमबीए, एमबीए-एचआर, एमबीए-बीए, एग्जीक्यूटिव एमबीए, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आइपीएम), पीएचडी और एग्जीक्यूटिव पीएचडी में शामिल कुल 405 विद्यार्थियों व रिसर्च स्कॉलर को डिग्रियां बांटी जायेगी. इसमें एमबीए में 223, एमबीए एचआर में 62, एमबीए बीए में 49, एग्जीक्यूटिव एमबीए में 28, आइपीएम में 34, पीएचडी में 08 और एग्जीक्यूटिव पीएचडी में एक को डिग्री दी जाएगी. दीक्षांत समारोह के दौरान आइपीएम के 34 विद्यार्थी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की डिग्री के साथ पासआउट होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।