Table of Contents
- 25 जुलाई को झारखंड में कहां-कहां होगी बारिश?
- 26 जुलाई को रांची समेत इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा
- लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा में 27 को वज्रपात की आशंका
- झारखंड के इन जिलों में हुई बारिश
- राज्य में अब तक 647.7 मिमी बरसा मानसून
IMD Alert: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से दो दिन तक कमजोर पड़ने के बाद एक बार फिर झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक राज्य के विभिन्न इलाकों में वज्रपात के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार, 24 जुलाई को रांची, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर व दुमका में भारी बारिश की चेतावनी है. इन इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है.
- 24 जुलाई को 3 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और 15 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
- 25 जुलाई को रांची सहित 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और 4 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
IMD Alert: 25 जुलाई को झारखंड में कहां-कहां होगी बारिश?
25 जुलाई को वज्रपात व तेज हवा के साथ पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है. इसे देखते हुए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रांची, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, कोडरमा, दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ और गोड्डा में भी वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
26 जुलाई को रांची समेत इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा
मौसम विभाग ने 26 जुलाई को राजधानी रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में भारी से बहुत भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी देते हुए लोगों से सचेत और सावधान रहने की अपील की है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा में 27 को वज्रपात की आशंका
27 जुलाई को लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में वज्रपात के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है. इन जिलों में नारंगी चेतावनी जारी की गयी है. रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, लातेहार, गढ़वा और पलामू में मध्यम व भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों में पीली चेतावनी जारी की है. 28 जुलाई को भी यही स्थिति रहेगी.
इसे भी पढ़ें : कुपोषण के मामले में झारखंड दूसरे नंबर पर, 5 साल से कम उम्र के 43.26 फीसदी बच्चे ठिगने
झारखंड के इन जिलों में हुई बारिश
बुधवार को कई इलाकों में बारिश हुई. सबसे अधिक बोकारो में 11 मिमी बारिश हुई. रांची में भी बुधवार को 2 बार बारिश हुई. दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई, तो शाम को झमाझम वर्षा हुई. रांची में 5 मिमी बारिश हुई. देर रात भी चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, रामगढ़ और रांची में बारिश हुई.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
राज्य में अब तक 647.7 मिमी बरसा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 1 जून 2025 से अब तक झारखंड में कुल 647.7 मिमी बारिश हुई है. सामान्य वर्षापात 426 मिमी है. राज्य में अब तक 52 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. इधर, लगातार बारिश होने से राज्य में अब तक लगभग 13 से 15 प्रतिशत ही धनरोपनी हो पायी है. फिर से लगातार बारिश से एक बार फिर खेती प्रभावित होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela 2025: धरना की प्रथा और बाबा बैद्यनाथधाम
IRCTC मामले में लालू-राबड़ी और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला 5 अगस्त को
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी
श्रावण की त्रयोदशी पर पहाड़ी मंदिर में बाबा के भक्तों ने की विशेष पूजा
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह