Ranchi News : इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद : रेड्डी
Ranchi News : एनआइएएमटी रांची में शुक्रवार को आत्मनिर्भर टेक्नोलॉजी- इंजीनियरिंग फ्यूचर विषय पर एनआरआइ- आइएनएइ कॉन्कलेव का आयोजन किया गया.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 22, 2025 12:27 AM
रांची. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी (एनआइएएमटी) रांची में शुक्रवार को आत्मनिर्भर टेक्नोलॉजी- इंजीनियरिंग फ्यूचर विषय पर एनआरआइ- आइएनएइ कॉन्कलेव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी, आइआइटी खड़गपुर के समित कुमार राय, संस्थान के कुलपति डॉ. अरुण झा और डायरेक्टर पीपी चट्टोपाध्याय आदि उपस्थित रहे.
कॉन्क्लेव बड़ी सफलता साबित होगी
डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण की भारत में अपार संभावनाएं हैं. भारत सरकार निर्माण के क्षेत्र में बहुत से अवसर खड़े कर रही है. उम्मीद करते हैं कि यह कॉन्क्लेव एक बड़ी सफलता साबित हो. कॉन्क्लेव के आधार पर जो परिणाम सामने आयेंगे, उसे आने वाले दिनों में अपनाया जायेगा. समित कुमार राय ने कहा कि विकसित भारत के लिए यह जरूरी है कि भारत विनिर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो. एनआइएएमटी ने बहुत ही बढ़िया ढांचा खड़ा किया है और विद्यार्थियों को यहां हर तरह का सहयोग मिल सकता है. छात्र इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए देश के भविष्य में अपने नये-नये आइडिया और इनोवेशन के माध्यम से योगदान देंगे. इसके माध्यम से पूरे देश में एक्सीलेंस सेंटर को प्रोत्साहित किया जा सकता है. इस अवसर पर छात्र और प्रोफेसर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।