नगर भ्रमण के साथ मां विपततारिणी की प्रतिमा का विसर्जन

श्री विपततारिणी पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा के अंतिम दिन रविवार की सुबह में मां की पूजा एवं आरती की गयी.

By DINESH PANDEY | June 29, 2025 8:23 PM
an image

खलारी. खलारी महावीर नगर स्थित कालीबाड़ी में श्री श्री विपततारिणी पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा के अंतिम दिन रविवार की सुबह में मां की पूजा एवं आरती की गयी. वहीं हवन कर खीर तथा खिचड़ी का भोग लगाया गया. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. खलारी कोयलांचल पिपरवार से सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजन में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद मां विपततारिणी की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराते हुए स्थानीय तालाब में विसर्जन कर दिया गया. विसर्जन में काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए. सम्पूर्ण पूजा-अनुष्ठान पंडित नवकुमार बनर्जी, डॉ एसके घोषाल एवं आचार्य विश्वजीत घोषाल के द्वारा कराया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के संयोजक डॉ चन्द्रशेखर रत्ना, अध्यक्ष नवकुमार बनर्जी, सचिव समर कुमार सेन, उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, अनुराग सिंह, सहसचिव रोहित नायक, महादेव घोषाल, मलय मुखर्जी, डॉ एस के घोषाल, आचार्य विश्वजीत घोषाल, संतोष गुप्ता, राजीव बनर्जी, कृष्णा कुमार, राजू विश्वकर्मा, बेबी घोषाल, काली बनर्जी, सुप्रिया घोषाल, रामसूरत यादव, उमेश कुमार, संजय गुप्ता, सुमंतो कुमार, प्रदीप लोहरा, चंदन गुप्ता, जयपाल लोहार सहित कार्यसमिति सदस्य एवं काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version