Ration in Coronavirus Lockdown : झारखंड में भी बिना राशन कार्ड के लोगों को मिलेगा राशन ? हाइकोर्ट ने कही ये बात

रांची : हाइकोर्ट में राशन कार्ड के लिए आवेदन देने व आवेदन नहीं देनेवालों को भी राशन देने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने बुधवार को कहा कि राशन कार्ड के लिए आवेदन देने या आवेदन नहीं देनेवालों को भी राशन देने की जो घोषणा की गयी है, उसे क्रियान्वित किया जाए. ऐसी व्यवस्था हो, ताकि सभी को राशन मिलने में सुविधा हो सके. 27 अप्रैल को इस मामले की अगली सुनवाई होगी.

By Panchayatnama | April 23, 2020 1:32 PM
an image

रांची : हाइकोर्ट में राशन कार्ड के लिए आवेदन देने व आवेदन नहीं देनेवालों को भी राशन देने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने बुधवार को कहा कि राशन कार्ड के लिए आवेदन देने या आवेदन नहीं देनेवालों को भी राशन देने की जो घोषणा की गयी है, उसे क्रियान्वित किया जाए. ऐसी व्यवस्था हो, ताकि सभी को राशन मिलने में सुविधा हो सके. 27 अप्रैल को इस मामले की अगली सुनवाई होगी.

Also Read: Innovation in Coronavirus Lockdown : झारखंड के पलामू में सरकारी शिक्षक ने जुगाड़ तकनीक से बनाई हैंड सेनिटाइजर मशीन, हाथ लगाए बिना खुद को कर सकते हैं सेनिटाइज
बिना राशन कार्डवालों को भी राशन देती है दिल्ली सरकार

हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने कहा कि हमने समाचार पत्रों में पढ़ा है कि दिल्ली में सरकार बिना राशन कार्डवाले लोगों को राशन देती है. इसलिए राज्य सरकार चाहे, तो यहां भी ऐसी व्यवस्था कर सकती है. खंडपीठ ने जानना चाहा कि सरकार समस्या से कैसे निबट रही है और सभी के लिए भोजन व राशन सुनिश्चित करने के लिए कौन सा तंत्र विकसित किया जायेगा.

Also Read: बिहार-झारखंड सहित इन राज्यों में अर्णब गोस्वामी के खिलाफ FIR, LIVE टीवी शो में सोनिया पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप
अधिवक्ता व क्लर्कों की वित्तीय सहायता की क्या है योजना

हाइकोर्ट ने बुधवार को सरकार से अधिवक्ताओं की आर्थिक सहायता को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रतिवादियों को जवाब देने को कहा. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने राज्य सरकार, बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ ), झारखंड स्टेट बार काउंसिल व अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष को जवाब दायर करने को कहा. उनसे पूछा कि अधिवक्ताओं व उनके क्लर्कों को वित्तीय सहायता देने की क्या योजना है. खंडपीठ ने बीसीआइ से जानना चाहा कि वह किस हद तक झारखंड स्टेट बार काउंसिल को अपने सदस्यों की मदद करने के लिए धन मुहैया करा सकती है. इस मामले की भी अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी.

Also Read: Coronavirus LIVE Update Bihar : मुंगेर में मिले 4 और कोरोना पॉजिटिव, बिहार में मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हुई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version