हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायेंगे पुलिस अफसर

रांची : हिंदपीढ़ी में विधि-व्यवस्था संभालने के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने और स्क्रीनिंग में सहयोग कराने के लिए अलग से मुसलिम पुलिस अफसरों को चिह्नित कर उनकी फौज उतारी गयी है. मुसलिम पुलिस अफसरों में डीएसपी रैंक के चार अधिकारी हैं. जिसमें सीआइडी के तीन डीएसपी मो तौकीर आलम, मो नेहालुद्दीन और मो कासिम […]

By Shaurya Punj | April 5, 2020 4:56 AM
an image

रांची : हिंदपीढ़ी में विधि-व्यवस्था संभालने के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने और स्क्रीनिंग में सहयोग कराने के लिए अलग से मुसलिम पुलिस अफसरों को चिह्नित कर उनकी फौज उतारी गयी है. मुसलिम पुलिस अफसरों में डीएसपी रैंक के चार अधिकारी हैं. जिसमें सीआइडी के तीन डीएसपी मो तौकीर आलम, मो नेहालुद्दीन और मो कासिम के अलावा जेएपीटीसी पदमा में पदस्थापित डीएसपी नाजिर अख्तर शामिल हैं. इसके अलावा पीसीआर, ट्रैफिक और राजधानी के विभिन्न थानों में पदस्थापित करीब 45 मुसलिम पुलिस अफसरों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा पेट्रोलिंग के लिए अलग से पांच टीम बनायी गयी है. इसमें दूसरे पुलिस अफसरों को लगाया गया है.

पेट्रोलिंग के लिए ड्यूटी सुबह 6.30 बजे से 11. 30 बजे तक और शाम के चार बजे से लेकर रात के नौ बजे तक निर्धारित की गयी है.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायेंगे

गश्ती टीम को जिम्मेवारी दी गयी वे लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करायेंगे. इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखेंगे. किसी के साथ अभद्रता से व्यवहार नहीं करेंगे. शनिवार को टीम ने काफी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया. दुकानों पर भीड़ लगाने वाले दुकान संचालक को भी चेतावनी दी. इसके अलावा भीड़ लगानेवाले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए उन्हें खदेड़ा भी गया. आम लोगों को यह भी समझाया गया कि वे शांति से अपने घर में रहें. उन्हें किसी बात को लेकर घबराने की आवश्यकता है. पुलिस उनकी सहायता और सहयोग करने के लिए तैयार है. आम लोग पुलिस और प्रशासन को उनके काम में सहयोग करें. पुलिस की कार्रवाई की वजह से शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की भीड़-भाड़ कम दिखी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version