VIDEO: रांची में अपराधी बेखौफ, कोयला कारोबारी पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम, पिर्रा में गुरुवार की सुबह 10.30 बजे कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. उन पर 11 गोलियां बरसायी गयीं. गंभीर हालत में उन्हें मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह फॉर्च्यूनर पर सवार थे.

By Mahima Singh | January 5, 2024 5:51 PM
an image

रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम, पिर्रा में गुरुवार की सुबह 10.30 बजे कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. उन पर 11 गोलियां बरसायी गयीं. गंभीर हालत में उन्हें मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह फॉर्च्यूनर पर सवार थे. महाराष्ट्र नंबर के स्कॉर्पियो से आये करीब चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. अभिषेक श्रीवास्तव सुबह 10.15 बजे रांची जाने की बात कह कर घर से निकले थे. उनका घर रिंग रोड से आधा किलोमीटर दूर है. वे रिंग रोड की ओर जा रहे थे, तभी सामने से सफेद रंग की स्कार्पियो कार आयी. इससे दो अपराधी मंकी कैप पहन कर निकले और सामने से उनकी फॉर्च्यूनर कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. एक अपराधी दोनों हाथ में पिस्टल लेकर फायरिंग कर करता रहा, जबकि दूसरा अपराधी फायरिंग करने के बाद स्कार्पियो में वापस आकर पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगा. दो अपराधी कार में बैठे थे. गोली मारने के बाद स्काॅर्पियो पर सवार होकर अपराधी वाहन को बैक कर रिंग रोड की तरफ भाग गये. घटना के दौरान गोली चलने की आवाज सुन कर लोग घरों में घुस गये. बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और अभिषेक को मेडिका अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से 11 खोखे बरामद किये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version