कांटा घर से जुड़े रिमोट और चिप प्रकरण मामले में बढ़ी विजिलेंस की सक्रियता

सोमवार और मंगलवार को विजिलेंस की टीम रोहिणी कांटा घर पहुंची और यहां के फाइलों को खंगाला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2025 8:18 PM
an image

डकरा. केडीएच कांटा घर के वजन को रिमोट से कंट्रोल करने के खुलासे व रोहिणी और चूरी कांटाघर में लगे डिजिटाइजर में चिप फिट किये जाने के विवाद और राज्य सरकार का माप-तौल विभाग एवं सीसीएल प्रबंधन के आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक बार फिर सीसीएल का विजिलेंस विभाग सक्रिय हो गया है. सोमवार और मंगलवार को विजिलेंस की टीम रोहिणी कांटा घर पहुंची और यहां के फाइलों को खंगाला. इस घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ की गयी और टीम लौट गयी. 26 दिसंबर को रिमोट की घटना और 27 दिसंबर को चिप फिट किये जाने की घटना के बाद खलारी थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बावजूद आज तक इस मामले में कुछ भी कार्रवाई नहीं होने से कोयलांचल में इसको लेकर कई तरह की चर्चा होते रहती है. इस बीच इस प्रकरण का सबसे बड़ा लाभार्थी स्क्रैप कारोबारी को स्क्रैप उठाने के लिए जिस प्रकार अलग से समय विस्तार कर बचे हुए स्क्रैप उठवाया गया है, उससे कई लोग संदेह के घेरे में हैं. चिप मिलने के बाद सीसीएल ने माप-तौल विभाग को कटघरे में खड़ा किया, तो माप-तौल विभाग ने पत्र लिख कर आरोप लगाया कि सीसीएल के अधिकारी मिल कर चिप लगाये हैं. आज तक डिजिटाइजर की जांच रिपोर्ट भी सामने नहीं आयी. वहीं जिन ट्रकों को रोक कर रखा गया था, उसे भी छोड़ दिया गया. मतलब स्क्रैप कारोबारी को घटना के बाद भी हर तरीके से जो सहूलियत दी गयी, उस मामले में सीसीएल के विजिलेंस विभाग की संभावित कार्रवाई पर लोगों की नजर टिकी हुई है. एक जानकार ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि कुछ छोटे कर्मचारी पर कार्रवाई कर मामले की लीपापोती करने का प्रयास चल रहा है. ऐसा हुआ तो क्षेत्र की मजदूर राजनीति गरमा सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version