Independence Day : ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम, शिक्षकों और बच्चों में उत्साह
स्वतंत्रता दिवस के इस जश्न में बच्चों के परिजनों ने बड़े ही गर्व और उत्साह के साथ भाग लिया. इस समारोह में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कई कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2023 4:39 PM
ऑक्सब्रिज पब्लिश स्कूल, बूटी मोड़ रांची में 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर स्कूल में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके परिजन मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में झंडा फहराया गया उसके बाद मार्च पास्ट हुआ. साथ ही उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया.
बच्चों की अहम भागीदारी रही
स्वतंत्रता दिवस के इस जश्न में बच्चों के परिजनों ने बड़े ही गर्व और उत्साह के साथ भाग लिया. इस समारोह में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कई कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. स्कूल के प्रिंसिपल ने इस मौके पर बच्चों को संदेश भी दिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों में देशभक्ति का भाव स्पष्ट नजर आया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।