India Pakistan Tension: रांची-भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. इसे देखते हुए झारखंड के सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गयी हैं. सभी डॉक्टरों को अपने कार्यस्थलों पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. जरूरत पड़ी तो झारखंड के डॉक्टर बॉर्डर इलाके में जाकर फ्रंटलाइन पर सेवाएं देने को तैयार हैं. वे खुद उन डॉक्टरों का नेतृत्व करेंगे.
हाई अलर्ट पर सिविल सर्जन और डॉक्टर
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और गोलीबारी के हालात के बीच झारखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. झारखंड के सभी सिविल सर्जनों और डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हर जिले के अस्पतालों को तैयार रहने का सख्त निर्देश जारी किया गया है.
आर्मी कैंप क्षेत्र में की गयी है विशेष तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आर्मी कैंप क्षेत्र में विशेष तैयारी की गयी है और वहां के अस्पतालों को अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की आपात चिकित्सा व्यवस्था में कोई बाधा न आए.
बॉर्डर इलाके में डॉक्टरों का नेतृत्व करने को तैयार-इरफान अंसारी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो झारखंड के डॉक्टर बॉर्डर इलाके में जाकर फ्रंटलाइन पर सेवाएं देने को तैयार हैं. वे खुद उन डॉक्टरों का नेतृत्व करेंगे और उन्हें इमरजेंसी क्षेत्र में लेकर जाएंगे. वे किसी भी परिस्थिति से पीछे नहीं हटेंगे. यह सिर्फ मेडिकल सपोर्ट नहीं, बल्कि एक संदेश है कि झारखंड हर मोर्चे पर देश के साथ खड़ा है.