India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमरजेंसी से निबटने के लिए कितना तैयार है रिम्स?

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स ने इमरजेंसी से निबटने की तैयारी शुरू कर दी है. आज शुक्रवार को रिम्स के निदेशक प्रो डॉ राज कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी है. इस दौरान किसी भी आपात स्थिति ने निबटने के लिए मल्टी डिसिप्लीनरी टीम का गठन करने समेत अन्य अहम निर्णय लिए गए.

By Guru Swarup Mishra | May 9, 2025 5:26 PM
an image

India Pakistan Tension: रांची-भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए रिम्स ने भी इमरजेंसी से निबटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को किसी भी इमरजेंसी से निबटने को लेकर एक बैठक की गयी. इसमें सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिए गए. Multi Disciplinary Team के गठन का निर्णय लिया गया. यह टीम रोजाना बैठक कर निदेशक को जानकारी देगी. पर्याप्त बेड की उपलब्धता की व्यवस्था की गयी है. न्यू ट्रॉमा सेंटर, पेइंग वार्ड एवं कॉटेज में 50 बेड चिन्हित किए गए हैं. ह्वील चेयर और ट्रॉली के साथ नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ भी रिजर्व रखे जाएंगे.

50 बेड किए गए हैं चिन्हित


बेड की उपलब्धता के लिए न्यू ट्रॉमा सेंटर, पेइंग वार्ड एवं कॉटेज में 50 बेड फिलहाल चिन्हित किए गए हैं. आवश्यक्तानुसार इसे बढ़ाया जाएगा. सभी 50 बेड में मॉनिटर एवं ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Multi Disciplinary Team के गठन का निर्णय


रिम्स में एक Multi Disciplinary Team गठन करने का निर्णय लिया गया है. इसमें कई विभागों के डॉक्टर एवं रेजिडेंट उपलब्ध रहेंगे. इनमें न्यूरो सर्जरी से 02, सर्जरी से 02, अस्थि रोग विभाग से 02, औषधि विभाग से 02, प्लास्टिक सजरी से 01, नेत्र रोग विभाग से 02, कान नाक एवं गला विभाग से 02, निश्चेतना विभाग से 02 चिकित्सक एवं 04 रेजीडेंट, डेंटल से Maxillofacial surgeon 02, GDMO से 06. इसके अलावा यह टीम आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय तथा प्रशासनिक कार्यों के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.

इन्हें रखा जाएगा रिजर्व


इमरजेंसी से निबटने के लिए 50 स्टाफ नर्स, 50 पारामेडिकल स्टाफ, 15 व्हील चेयर एवं 16 ट्रॉली रिजर्व रखे जाएंगे. सभी भंडारों में औषधि, सर्जिकल सामानों एवं अन्य सामानों की 24X7 उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

टीम रोजाना बैठक कर निदेशक को देगी जानकारी


Multi disciplinary Team रोजाना बैठक कर अपडेटेड रिपोर्ट से निदेशक को अवगत कराएगी. बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, अपर चिकित्सा अधीक्षक, उपाधीक्षक- 1, उपाधीक्षक- 2, ट्रॉमा सेन्टर प्रभारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रोक्योरमेंट पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं: Kal Ka Mausam: झारखंड में गर्मी, उमस और हीट वेव से बढ़ेगी परेशानी, 13 मई से फिर बदलेगा मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version