बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, ओडिशा जाने वाली इतनी ट्रेनें हो गईं रद्द
Indian Railways: झारखंड से बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. खासकर मधुबनी जाने वालों के लिए. वहीं, ओडिशा जाने वाले यात्रियों की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कैंसल ट्रेनों की लिस्ट यहां देखें.
By Mithilesh Jha | January 16, 2025 2:50 PM
Indian Railways: बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. वहीं ओडिशा जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. इसलिए अगर आपने झारखंड से ओडिशा जाने की योजना बनाई है, तो यह खबर आपके काम की है. खासकर उन लोगों के लिए, जो राउरकेला या झारसुगुड़ा जाने वाले हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से जानकारी दी गई है कि झारखंड की राजधानी रांची से होकर चलने वाली राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस और जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को यात्रा करने में परेशानी न हो. वहीं, रांची के हटिया से ओडिशा जाने वाली 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
इन ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई
रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से से होकर चलने वाली ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोच की संख्या बढ़ाई गई है.
18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन में 17 फरवरी 2025 तक सेकेंड स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में 16 जनवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
रांची रेल मंडल के सीपीआरओ ने बताया कि कानारोवां-टाटी-परबाटोनिया रेलखंड पर विकास कार्य की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा. इसलिए निम्न ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 18 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.
58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन 17 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.
58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन 17 जनवरी 2025 और 18 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।