Indian Railways News: हटिया-टाटा रूट पर ट्रेन से कटकर एक हाथी की मौत हो गयी है. इसकी वजह से इस रूट पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी है. दुर्घटना सोमवार की शाम करीब 7:15 बजे जोना-किता स्टेशन के बीच हुई. इसके बाद से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ बातचीत में कहा कि हटिया से टाटा जा हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक एक हाथी के आ जाने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि, इससे ट्रेन को या ट्रेन में सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी काम पर लगे हैं. जल्द ही रेलवे ट्रैक को खाली करा लिया जायेगा. इसके बाद ही ट्रेन सेवा सामान्य हो पायेगी. डीआरएम ने कहा है कि ट्रेन सेवा सामान्य होने में अभी 2 से 3 घंटे का समय लगने का अनुमान है.
संबंधित खबर
और खबरें