Indian Railways News: रांची के लोगों के लिए खुशखबरी! अमृतसर और नयी दिल्ली से चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
Indian Railways News: रांची से संबलपुर और नयी दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने नयी दिल्ली से हटिया और अमृतसर से संबलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ट्रेन कब चलेगी और उसका टाइम-टेबल क्या होगा, यहां देखें.
By Mithilesh Jha | February 25, 2025 11:36 PM
Indian Railways News: रांची के लोगों के लिए खुशखबरी है. अमृतसर और नयी दिल्ली से रांची, हटिया आने वाले यात्रियों की मुश्किल आसान हो जायेगी. भारतीय रेलवे ने अमृतसर और नयी दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. एक ट्रेन अमृतसर से खुलेगी, जो रांची और हटिया होते हुए ओडिशा के संबलपुर तक चलेगी. वहीं, एक अन्य ट्रेन नयी दिल्ली से हटिया के बीच चलेगी. अमृतसर-संबलपुर स्पेशल ट्रेन रांची के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन 27 फरवरी को अमृतसर से रवाना होगी और रांची एवं हटिया होते हुए संबलपुर तक जायेगी. वहीं, नयी दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को नयी दिल्ली से रवाना होगी और वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्यय होते हुए हटिया तक चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.
रांची के रास्ते 27 को चलेगी अमृतसर-संबलपुर स्पेशल ट्रेन
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अमृतसर-संबलपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि 04632 अमृतसर-संबलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) 27 फरवरी 2025 को अमृतसर से चलेगी. यह ट्रेन अमृतसर से सुबह 6:35 बजे खुलेगी. इसका लखनऊ आगमन 21:58 बजे होगा और यहां से 22:08 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन 2:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यहां से 02:45 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन 3:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पहुंचेगी. यहां से 3:50 बजे प्रस्थान करेगी. 14:07 बजे ट्रेन मूरी आयेगी और यहां से 14:12 बजे खुल जायेगी. अमृतसर-संबलपुर स्पेशल ट्रेन 15:22 बजे रांची पहुंचेगी और यहां से 15:27 बजे प्रस्थान कर जायेगी. 15:42 बजे ट्रेन हटिया पहुंचेगी और यहां से 15:47 बजे रवाना होगी. रात के 21:50 बजे ट्रेन संबलपुर स्टेशन पहुंच जायेगी. इस ट्रेन में जनरेटर यान का 01 कोच, एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 04 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच होगा.
नयी दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन 27 को खुलेगी नयी दिल्ली से
सीपीआरओ ने बताया कि एक और स्पेशल ट्रेन नयी दिल्ली से हटिया के बीच चलेगी. उन्होंने कहा कि 04482 नयी दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी 2025 को नयी दिल्ली से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन नयी दिल्ली से 13:20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 02:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन 02:55 बजे खुलेगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर ट्रेन का आगमन 03:50 बजे होगा और यहां से 04:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 12:58 बजे मूरी स्टेशन पर पहुंचेगी और 13:00 बजे यहां से प्रस्थान करेगी. ट्रेन 14:05 बजे रांची स्टेशन पर पहुंचेगी और 14:15 बजे हटिया के लिए रवाना हो जायेगी. 15:00 बजे यह ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंच जायेगी. इस ट्रेन में जेनरेटर यान के 2 कोच और वातानुकूलित 3-टियर (इकॉनोमी) के 18 कोच होंगे. सीपीआरओ ने बताया कि दोनों ट्रेनें सिर्फ 1 ट्रिप चलेंगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।