Education News : डोरंडा कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र में जनवरी सत्र के विद्यार्थियों का हुआ इंडक्शन मीट

डोरंडा कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट की आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राज कुमार शर्मा ने कहा कि इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विवि है.

By PRADEEP JAISWAL | May 18, 2025 5:30 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). डोरंडा कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र (स्टडी सेंटर) में जनवरी-2025 सत्र के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट की आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राज कुमार शर्मा ने कहा कि इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विवि है. जो शिक्षार्थियों को दूरस्थ शिक्षा उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है. प्राचार्य ने शिक्षार्थियों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का भरोसा दिया. उन्होंने विवि शब्द की व्याख्या विश्व के विद्यालय के रूप में की एवं इसकी मौलिक सार्थकता पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि विवि में संपूर्ण विश्व की अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया समाहित है. इग्नू के क्षेत्रीय वरिष्ठ निदेशक डॉ एस मोहंती ने इग्नू के उत्कृष्ट अध्ययन सामग्रियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए विद्यार्थियों में बेहतर पाठन, लेखन एवं चिंतन कौशल विकसित करने पर जोर दिया. समन्वयक डॉ अरविंद कुमार तथा सह समन्वयक डॉ अमित कुमार ने असाइनमेंट लेखन, सबमिशन प्रक्रिया, काउंसलिंग क्लास, परीक्षा, रि-रजिस्ट्रेशन, इ- ज्ञानकोष, इग्नू वेबसाइट, नामांकन प्रक्रिया आदि से संबंधित संपूर्ण प्रक्रियाओं की जानकारी दी. यह भी कहा गया कि शिक्षण के क्रम में यदि किसी प्रकार की कोई भी समस्या आये. तो शिक्षार्थी अध्ययन केंद्र में संपर्क कर सकते हैं. इस पर उक्त सत्र के कई विद्यार्थी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version