सब्जी दुकानों से हो गया गायब :
बढ़ती कीमतों के कारण लहसुन कई सब्जी दुकानों से गायब हो गया है. लालपुर सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता रमेश कुमार ने कहा कि अत्यधिक महंगा होने के कारण इसमें मुनाफा काफी कम हो गया है, इस कारण इसे रखना छोड़ दिये है. क्योंकि ग्राहकों को अत्यधिक कीमत बताना भी अच्छा नहीं लगता है. पिछले 15 से 20 दिनों में इसके भाव में काफी तेजी आती रही है.
Also Read: झारखंड : प्याज के बाद अब लहसुन का बढ़ा भाव, एक माह में इतनी बढ़ गई कीमत
उपज कम होने से अदरक हुआ महंगा
वहीं, अदरक भी महंगा हो गया है. यह 30 से 35 रुपये पाव की दर से बिक रहा है. अमूमन इस वक्त तक इसकी कीमत 80 से 100 रुपये किलो के आसपास रहती थी. इसकी इस साल उपज कम हुई है. जिस कारण यह कुछ दिनों तक सस्ता रहने के बाद से महंगा हो गया है. बाजार में इन दिनों खुदरा में बढ़िया अदरक 120 से 140 रुपये किलो की दर से बिक रहा है, जबकि मध्यम दर्जे का अदरक 100 से 120 रुपये किलो है. वहीं पंडरा स्थित थोक मंडी में अदरक 80 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.
पंडरा थोक मंडी में 300 रुपये किलो लहसुन की बिक्री
पंडरा स्थित थोक मंडी में लहसुन 300 रुपये किलो की दर से बिक रहा है, जबकि बड़ा लड्डू 250 से 270 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. वहीं छोटा लड्डू 220 से 230 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इन दिनों बाजार में नये लहसुन की आवक शुरू हो गयी है. इसका उत्पादन मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में धीरे-धीरे शुरू हो गया है. इसमें तेजी आते ही 10 से 15 दिनों में कीमत में गिरावट आने लगेगी. वहीं इतने दिनों के अंदर राजस्थान से भी इसकी आवक शुरू हो जायेगी. थोक व्यापारी का मानना है कि इसकी कीमत इस साल अधिकतम ऊंचाई तक चली गयी थी, जहां से अब गिरावट की ओर रुख है.