फिर रूलाने लगा प्याज, रांची के बाजारों में बिक रहा 60 रुपये प्रति किलो, जानें कब तक आएगी कीमतों में नरमी

नयी फसल आने के बाद कीमतों में नरमी आने की उम्मीद है. अधिक बारिश होने से फसल खराब हुई है. साथ ही प्याज की खेती भी कम हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2023 9:11 AM
an image

रांची : राजधानी के खुदरा बाजार में प्याज 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. यह दर गुरुवार की है, जबकि एक दिन पहले बुधवार को ही यह 50 रुपये प्रति किलो बिका था. वहीं, पंडरा के थोक बाजार में गुरुवार को प्याज 42 से 48 रुपये किलो तक बिका. आनेवाले दिनों में इसके और महंगा होने की आशंका है. फिलहाल, राजधानी में प्याज की आपूर्ति नासिक और स्थानीय बाजार से हो रही है. कारोबारियों का कहना है कि अमृतसर में अफगानिस्तान का प्याज बाजार में बिकने लगा है.

थोक में यह 45-50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इस कारण, यहां के कारोबारी इसे मंगाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन कुमार की मानें, तो प्याज को सस्ता होने में लगभग एक से डेढ़ महीने लगेंगे. नयी फसल आने के बाद कीमतों में नरमी आने की उम्मीद है. अधिक बारिश होने से फसल खराब हुई है. साथ ही प्याज की खेती भी कम हुई है.

Also Read: झारखंड : कोल्हान में टमाटर 160 तो हरी मिर्च 200 के पार, सातवें आसमान पर चढ़ा सब्जियों का भाव

खुदरा में आलू 20-24 रुपये प्रति किलो :

खुदरा बाजार में सफेद आलू 20 रुपये और लाल आलू 24 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि, थोक मंडी पंडरा बाजार में सफेद आलू नौ से 10 रुपये और लाल आलू 11 रुपये किलो बिक रहा है. सफेद आलू की आवक यूपी के इटावा से सबसे अधिक हो रही है. इसके अलावा फरूखाबाद, आगरा और कानपुर से भी सफेद आलू आ रहा है. वहीं, लाल आलू की आवक यूपी के बरेली से हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version