Ranchi News: नीट, जेइइ मेंस और सीयूइटी को कदाचार मुक्त बनाने की पहल, कमेटियों का गठन
Ranchi News : राज्य में आयोजित होनेवाली नीट (यूजी), जेइइ (मेंस) और सीयूइटी सहित अन्य परीक्षाओं को कदाचार मुक्त संपन्न कराने की कवायद की जा रही है.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 23, 2025 12:35 AM
रांची. राज्य में आयोजित होनेवाली नीट (यूजी), जेइइ (मेंस) और सीयूइटी सहित अन्य परीक्षाओं को कदाचार मुक्त संपन्न कराने की कवायद की जा रही है. इसके लिए सरकार ने दो राज्यस्तरीय और जिलास्तरीय कमेटी बनायी है. राज्यस्तरीय समन्वय कमेटी का नोडल अफसर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह को बनाया गया है. इस कमेटी में आइजी अभियान एवी होमकर, एनटीए की ओर से मनोनीत नोडल अफसर कर्नल विजय कुमार, एनआइसी के राज्य सूचना पदाधिकारी, स्पेशल ब्रांच के आइजी प्रभात कुमार और उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक राम निवास यादव शामिल किये गये हैं. सरकार ने इस कमेटी की भूमिका और जिम्मेवारी भी तय की है. यह कमेटी मुख्य सचिव, डीजीपी और डीजी एनटीए के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करेगी.
पेपर लीक करनेवाले गिरोह को चिह्नित करेगी
राज्यस्तरीय कमेटी परीक्षा के दौरान पेपर लीक करनेवाले गिरोह को चिह्नित कर गिरोह के सिंडिकेट को तोड़ने की रणनीति तैयार करेगी. इसके अलावा परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हो, यह सुनिश्चित करेगी. कमेटी जिलास्तरीय कमेटी के कार्यों का निरीक्षण करने के साथ समय-समय पर एनटीए को सुझाव भी देगी.
डीसी होंगे जिलास्तरीय कमेटी के अध्यक्ष
दूसरी ओर जिलास्तरीय समिति का अध्यक्ष संबंधित जिले के डीसी को बनाया गया है. वहीं एनटीए के जिलास्तरीय नोडल अफसर, जिला शिक्षा अधिकारी, जिलास्तरीय इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी और एनआइसी के अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
जिलास्तरीय समिति परीक्षा केंद्रों का चयन करेगी
जिलास्तरीय समिति को पूर्व में आयोजित परीक्षा का रिव्यू करने के बाद परीक्षा केंदों के चयन की जिम्मेवारी दी गयी है. केंद्रों का चयन करने से पहले सेंटर का बैक ग्राउंड, संचालक का पुराना इतिहास और पुराने पेपर लीक से संबंधित मामलों का भी सत्यापन किया जायेगा. कमेटी को पेपर लीक करनेवाले संदिग्धों की सूची तैयारी करने और सेंटर में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।