कोल इंडिया के निर्देश पर एनके एरिया में वेलफेयर कार्यों का निरीक्षण

सीसीएल मुख्यालय से आयी ऑडिट टीम ने एनके एरिया में संचालित वेलफेयर कार्यों का निरीक्षण किया.

By DINESH PANDEY | June 23, 2025 6:59 PM
an image

खलारी. सीसीएल मुख्यालय से आयी ऑडिट टीम ने एनके एरिया में संचालित वेलफेयर कार्यों का निरीक्षण किया. इस टीम ने टाउनशिप में रह रहे कर्मियों को दी जा रही सुविधाओं की गहन समीक्षा की. निरीक्षण की शुरुआत चूरी आवासीय कालोनी से हुई, जहां टीम ने क्वार्टरों की स्थिति, सफाई व्यवस्था और वहां रह रहे लोगों से आवास संबंधी समस्याओं पर फीडबैक लिया. इसके बाद टीम ने क्रमशः रोहिणी कालोनी, पुरनाडीह कालोनी, फिल्टर प्लांट, अमृत वाटिका, डकरा स्टेडियम, आफिसर्स क्लब, कम्युनिटी हाल डकरा और सेंट्रल कालोनी का दौरा किया. फिल्टर प्लांट में अधिकारियों ने पानी की गुणवत्ता की जांच की और स्वयं उसे पीकर उसकी शुद्धता का मूल्यांकन भी किया. टीम का नेतृत्व कर रहे सीसीएल मुख्यालय के जीएम (एचआर एंड आइआर) नवनीत कुमार ने बताया कि कोल इंडिया के निर्देश पर सभी एरिया में टाउनशिप सुविधाओं का आडिट कराया जा रहा है. इसमें आवास, सफाई, पेयजल, खेलकूद, सड़क और पार्क जैसी मूलभूत सुविधाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एनके एरिया की व्यवस्था अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर पायी गयी है. विशेष रूप से महिलाओं द्वारा जल आपूर्ति कार्य में भागीदारी को एक सकारात्मक पहल बतायी. हालांकि कुछ स्थानों पर मामूली कमियां चिन्हित की गई हैं, जिन्हें प्रबंधन जल्द ही दूर करेगा. निरीक्षण दल में नवनीत कुमार के अलावा, मुख्यालय से आए मैनेजर सिविल बबन कुमार सिंह, सीनियर मैनेजर, एचआर पुष्पक लाला, एसओपी पिपरवार नागेश गोपाल, एफएम पिपरवार अमिनेश ठाकुर, एसओसी एनके एरिया सुमन कुमार, एसओपी एनके एरिया शैलेन्द्र कुमार, एरिया सिक्युरिटी आफिसर नीतीश झा, अभिरूप कुमार, अभय वर्मा, अनिल प्रजापति, विश्वजीत शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version