Ranchi News : त्योहार में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

विशेष शाखा ने जिलों की पुलिस को दिया निर्देश

By SUNIL PRASAD | March 25, 2025 11:01 PM
an image

रांची. ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर विशेष शाखा ने जिलों की पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. संवेदनशील क्षेत्रों में पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात करने और उपद्रवी तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वैसे स्थल जहां पूर्व में पर्व के दौरान कोई घटना घटी है, वहां लगातार नजर रखने और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने को कहा है. पर्व के दौरान सोशल साइड के जरिये अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने तथा जिस रास्ते से जुलूस निकलेगी, उसका अधिकारियों को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. जुलूस मार्गों में पड़नेवाले संवेदनशील स्थानों में दंडाधिकारी व सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति होगी. वहीं वीडियोग्राफी व ड्रोन से एरियल सर्विलांस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. धार्मिक स्थलों पर भी सीसीटीवी व अन्य उपकरणों से सर्विलांस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. पर्व के दौरान डीजे या अन्य साउंड सिस्टम के जरिये उत्तेजक-भड़काऊ गानों के प्रसारण पर प्रशासन रोक लगायेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य के कई जिले ऐसे हैं, जहां धार्मिक आयोजनों के दौरान घटनाएं हुई हैं. इनमें रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, बोकारो, जमशेदपुर, गढ़वा, साहिबगंज व गिरिडीह आदि जिला शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version