Education News : राज्य के 60 केंद्रों पर अप्रैल के प्रथम सप्ताह से मैट्रिक/इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन

राज्य में मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी शुरू की दी है.

By PRADEEP JAISWAL | March 23, 2025 7:17 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). राज्य में मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी शुरू की दी है. मूल्यांकन को लेकर राज्य भर में 60 केंद्र बनाये गये हैं और मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा. मूल्यांकन केंद्र निर्धारण के दौरान इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि जहां सीसीटीवी लगा हो उन्हीं स्कूल/कॉलेजों में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो. राज्य भर में लगभग 10 हजार परीक्षक मैट्रिक व इंटर के लगभग आठ लाख परीक्षार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे.

आज से उत्तरपुस्तिकाओं का उठाव

सोमवार से सभी जिलों के ट्रेजरी से उत्तरपुस्तिकाओं का उठाव होगा. उत्तरपुस्तिकाएं इस सप्ताह तक मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंच जायेंगी. इसके बाद जिला स्तर पर परीक्षकों की नियुक्ति कर मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा. अप्रैल अंत तक मूल्यांकन कार्य पूरा हो जायेगा. इसके बाद मई अंत से रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी. 10 जून तक मैट्रिक समेत इंटर तीनों संकाय का रिजल्ट जारी हो जाने की संभावना है.

आकांक्षा प्रवेश परीक्षा संपन्न, रिजल्ट मई में

रांची. राज्य सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग संस्थान आकांक्षा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को हुई. जिलों द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. परीक्षा में लगभग 40 हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था. परीक्षा में लगभग 98 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है. रांची में परीक्षा को लेकर कुल छह केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 2519 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 1689 अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा में 830 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा कदाचार मुक्त हो. इसके लिए डीइओ विनय कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का घुम-घुमकर जायजा लिया. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से चल रही थी. प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क इंजीनियरिंग, मेडिकल व क्लैट परीक्षा की तैयारी करायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version