सनातन सेवा संघ ने शव दाह के लिए लोहे के खूंटे लगाये

सनातन सेवा संघ के सौजन्य से बचरा स्थित श्मशान घाट में शव दाह के लिए मंगलवार को लोहे के मजबूत एंगल लगाये गये.

By JITENDRA RANA | July 22, 2025 7:53 PM
an image

पिपरवार. सनातन सेवा संघ के सौजन्य से बचरा स्थित श्मशान घाट में शव दाह के लिए मंगलवार को लोहे के मजबूत एंगल लगाये गये. ये एंगल शव दाह में उपयोग होनेवाले चार खूंटों की जगह स्थायी तौर पर काम करेंगे. इनके लग जाने से लोगों को अब प्रत्येक शव जलाने के लिए जंगल में खूंटा नहीं खोजना होगा. इससे जहां परेशानी कम होगी, वहीं पर्यावरण का भी सरंक्षण होगा. लोग पेंड़ों को नहीं काटेंगे. इस संबंध में संघ के सदस्य संजय कुमार महतो ने बताया कि आये दिन खूंटा खोजने की परेशानी से बचने के लिए संघ के सदस्यों ने सीसीएल प्रबंधन से एंगल उपलब्ध कराने का आग्रह किया. उनकी आग्रह को सहर्ष स्वीकार करते हुए अधिकारियों ने संघ को एंगल उपलब्ध कराये. संघ के सदस्यों ने पिपरवार जीएम से श्मशान घाट में शेड निर्माण कराने का आग्रह किया है. मौके पर शंकर सिंह चेरो, राजकुमार बाबू, छोटन हिंदू, संजय प्रसाद, मनोज कुमार, अर्जुन सिंह, मदन कुमार, संतोष प्रजापति, मोती राम व सुनील मेहता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version