ISC ICSE Result 2024: 12वीं के साइंस में सार्थक, कॉमर्स में मनीष और आर्ट्स में तलत रांची में अव्वल
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, करियर पोर्टल और डिजीलॉकर के माध्यम से अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
By Prabhat Khabar | May 6, 2024 10:30 PM
रांची : सीआइएससीइ ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. रांची जोन के नौ प्लस टू स्कूल से 12वीं के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स से कुल 1050 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. रांची जोन के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया हैं. साइंस में सार्थक कुमार मिश्रा 98%, कॉमर्स में मनीष लुगुन 92.5% और आर्ट्स में तलत परवीन 94.5% सिटी टॉपर बने हैं. वहीं सिटी टॉप-5 की सूची में छात्राओं का दबदबा कायम है. तीनों संकाय के सिटी टॉप-5 में कुल 19 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है, जिसमें 16 छात्राएं शामिल हैं. साइंस के टॉप-5 में सात विद्यार्थी शामिल हैं, जिसमें पांच छात्राएं हैं. कॉमर्स संकाय के सिटी टॉप-5 में छह विद्यार्थियों ने जगह बनायी है, जिसमें पांच छात्राएं हैं. वहीं, आर्ट्स के सिटी टॉप-5 की सूची में सभी छात्राएं शामिल हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।