Ranchi News : मनोरम वादियों के बीच 230 एकड़ के चट्टान पर विराजमान हैं मरासिल्ली बाबा

मान्यता है कि नामकुम के राजाउलातू स्थित मरासिल्ली बाबा भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:10 AM
an image

नामकुम(राजेश वर्मा). मान्यता है कि नामकुम के राजाउलातू स्थित मरासिल्ली बाबा भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. मनोरम वादियों के बीच मरासिल्ली बाबा को जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर राजाउलातू पंचायत के उनीडीह गांव में स्थित 230 एकड़ में फैले पहाड़ पर मरासिल्ली बाबा विराजमान हैं. मुख्य पुजारी सुमेश पाठक ने बताया कि बहुत वर्ष पहले पास के गांव के दंपती बच्चे की आस लेकर आये थे, जिसे बाबा ने पूरा किया. पुजारी ने कहा कि जो भक्त सच्ची आस्था के साथ बाबा से मांगते हैं अवश्य पूरा होता है. सोमवार को जलाभिषेक के लिए रविवार की देर रात से ही शिव भक्त पहाड़ पर जुटने लगते हैं. सावन को लेकर पहाड़ के नीचे दर्जनों पूजन सामग्री की दुकानें सज गयी हैं.

पहाड़ पर वाल्मीकि जी ने की तपस्या :

खुद प्रकट हुआ है शिवलिंग :

मान्यता है कि पहाड़ पर स्थित शिवलिंग खुद प्रकट हुआ है. शिवलिंग का निर्माण किसने और कब करवाया गया कोई नहीं जानता.

दूसरे राज्यों से आते हैं भक्त : मरासिल्ली बाबा की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. हाल के दिनों में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं.

ट्रस्ट के सदस्य करते हैं देखभाल :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version