नामकुम(राजेश वर्मा). मान्यता है कि नामकुम के राजाउलातू स्थित मरासिल्ली बाबा भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. मनोरम वादियों के बीच मरासिल्ली बाबा को जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर राजाउलातू पंचायत के उनीडीह गांव में स्थित 230 एकड़ में फैले पहाड़ पर मरासिल्ली बाबा विराजमान हैं. मुख्य पुजारी सुमेश पाठक ने बताया कि बहुत वर्ष पहले पास के गांव के दंपती बच्चे की आस लेकर आये थे, जिसे बाबा ने पूरा किया. पुजारी ने कहा कि जो भक्त सच्ची आस्था के साथ बाबा से मांगते हैं अवश्य पूरा होता है. सोमवार को जलाभिषेक के लिए रविवार की देर रात से ही शिव भक्त पहाड़ पर जुटने लगते हैं. सावन को लेकर पहाड़ के नीचे दर्जनों पूजन सामग्री की दुकानें सज गयी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें