हिंदुओं को शास्त्र की रक्षा के लिए शस्त्र रखना जरूरी : सांसद

पहले शस्त्र का उपयोग केवल प्रदर्शन के लिए होता था. वर्तमान समय में शास्त्र की रक्षा के लिए शस्त्र रखना जरूरी है.

By JITENDRA RANA | March 30, 2025 5:10 PM
an image

बचरा चार नंबर मैदान में रामनवमी अखाड़ा समितियों के बीच शस्त्र का वितरण

पहले शस्त्र का उपयोग केवल प्रदर्शन के लिए होता था. वर्तमान समय में शास्त्र की रक्षा के लिए शस्त्र रखना जरूरी है. उक्त बातें हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बचरा चार नंबर मैदान में रामनवमी अखाड़ा समितियों को शस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सनातन धर्म पर सबसे ज्यादा प्रहार हो रहा है. जबरन हिंदुओं का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. हिंदुओं के त्योहारों में पत्थर फेंके जाते हैं. जबकि हिंदू समुदाय कभी किसी धर्म विशेष के त्योहार पर ऐसी हरकत नहीं करता है. उन्होंने हजारीबाग में मंगला जुलूस की घटना का जिक्र करते हुए सवाल खड़ा किया कि क्या अब हिंदुओं को जुलूस निकालने के लिए रास्ते व गाने का चयन किसी समुदाय विशेष से इजाजत लेकर करनी होगी? सांसद ने रामनवमी समितियों को हथियारों का दुरुपयोग नहीं करने का आग्रह करते हुए इस्तेमाल एकता व शक्ति प्रदर्शन करने के लिए कहा. इसके अलावा बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी सहित कई भाजपा नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. अंत में सांसद ने दर्जन भर अखाड़ा समितियों को परंपरागत हथियार लाठी और तलवार भेंट की. कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरेंद्र कुमार शर्मा व संचालन लक्ष्मण मंडल व रवींद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी, एसके चौधरी, रीना देवी, पूनम देवी, मणिलाल महतो, संजय कुमार सिंह, धनराज भोक्ता, सुनील प्रसाद, मोहन महतो, सत्येंद्र नारायण सिंह, माधुरी देवी, महेश विश्वकर्मा, कृष्णा राम सहित काफी संख्या में भाजपा व विहिप कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version