IT की बड़ी कार्रवाई, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले CM के सलाहकार और JMM नेता के ठिकानों पर छापा

IT Raid: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सलाहकार के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. तकरीबन 9 जगहों पर ये छापा पड़ा है.

By Sameer Oraon | November 9, 2024 9:24 AM
an image

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले आयकर विभाग ने एक बार फिर छापा मारा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव, कोल्हान के जेएमएम नेता गणेश चौधरी, बिजनेस मैन उदय सिंह से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है. जानकारी के अनुसार रांची और जमशेदपुर के तकरीबन 9 जगहों पर ये छापा पड़ा है. हालांकि इस कार्रवाई के पीछे क्या वजह है इसकी जानकारी नहीं मिली है.

26 अक्टूबर को भी पड़ा था छापा

बता दें कि इससे पहले 26 अक्टूबर को भी इनकम टैक्स ने झारखंड के कई इलाकों में छापा मारा था. आयकर की टीम को हवाला के माध्यम से धन की लेन देन की सूचना मिली थी. तीन दिन तक चले इस रेड में हवाला कारोबारियों के ठिकाने से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये थे. इसमें 70 से लाख रुपये को जब्त कर बैंक में जमा करा दिया गया है. साथ ही 150 खातों को फ्रीज करने आदेश भी दे दिया है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: आधी आबादी पर केंद्रित हुआ चुनाव, घुसपैठ की पिच पर जमकर हो रही लड़ाई

35 ठिकानों पर पड़ा था छापा

3 दिनों तक चले इस छापेमारी में रांची, जमशेदपुर कोलकाता समेत कुल 35 ठिकनों पर छापा पड़ा था. इसमें जमशेदपुर के तीन व्यापारियों संजय पलसनिया, संजय अग्रवाल और शरद पोद्दार भी शामिल थे. इस दौरान अधिकारियों की टीम को मोबाइल फोन और दूसरे डिजिटल डिवाइस के माध्यम से हवाला कारोबार संबंधित सबूत मिले थे. जब उसे विशेषज्ञों की टीम से जांच कराया गया तो करोड़ों रुपये के लेन-देन का ब्योरा पता चला था. जिसकी पहचान करने का प्रयास अब तक जारी है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: सुदेश महतो ने आजसू का संकल्प पत्र किया जारी, कहा-अबकी बार रोजगार देनेवाली सरकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version