वर्ष 2021 की परीक्षा के लिये प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव किया गया है. गणित की परीक्षा में कुल सौ में से 60 अंक के प्रश्न एक व दो अंक के होंगे. जैक द्वारा जारी मॉडल सेट के अनुसार, गणित में 40 प्रश्न एक अंक के होंगे. एक अंक के प्रश्नों में 30 प्रश्न बहुविकल्पीय व 10 प्रश्न रिक्त स्थान को भरनेवाले होंगे. इसके अलावा 10 प्रश्न दो अंक के होंगे. इसके अलावा पांच प्रश्न चार-चार अंक के व चार प्रश्न पांच-पांच अंक के होंगे. गणित में कुल प्रश्नों की संख्या 59 होगी.
Also Read: Jac Matric Inter Exam Date 2021 Update
: जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथि में बदलाव, जानें अब कब होगी परीक्षाएं
JAC Class 12th Science Model Papers Released: भौतिकी व रसायन में 27 प्रश्न एक अंक के :
भौतिकी व रसायन की लिखित परीक्षा 70-70 अंकों की होगी. 70 में से 27 प्रश्न एक अंक के होंगे. 20 प्रश्न बहुविकल्पीय व सात प्रश्न रिक्त स्थान भरनेवाले होंगे. वहीं सात प्रश्न दो-दो अंक के होंगे. कुल 70 में से 41 अंक के प्रश्न एक व दो अंक के होंगे.पांच प्रश्न तीन व दो प्रश्न सात अंक के होंगे. जीव विज्ञान में भी प्रश्नों का पैटर्न भौतिकी व रसायन के समान ही होगा. परीक्षार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर इसे देख सकते हैं. कला व वाणिज्य संकाय का भी मॉडल प्रश्न पत्र इस सप्ताह तक जारी होने की संभावना है.
22 तक जमा होगा इंटर का परीक्षा फॉर्म : इंटर परीक्षा के परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 22 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. वहीं, विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 23 से 30 जनवरी तक जमा लिया जायेगा. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा.
वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के पैटर्न में किया गया बदलाव
भौतिकी व रसायन में 70 में से 41 अंक के प्रश्न एक व दो अंक के होंगे
जीव विज्ञान में भी प्रश्नों का पैटर्न भौतिकी व रसायन के समान ही होगा
Posted By : Sameer Oraon