JAC Board 2025: मैट्रिक की परीक्षा हो गयी है रद्द ? जानें क्या है सोशल मीडिया में वायरल हो रहे नोटिस का सच

JAC Board 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पूरी मैट्रिक परीक्षा रद्द होने के नोटिस को फर्जी बताते हुए इसे सिरे से खारिज किया है. उन्होंने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

By Sameer Oraon | February 23, 2025 5:54 PM
an image

रांची : क्या मैट्रिक की परीक्षा रद्द हो गयी है ? ये सवाल आज इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि शनिवार की शाम एक नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पेपर लीक होने से आगामी सभी विषयों की परीक्षा रद्द करने की बात कही गयी है. इस वजह से लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. इस सवाल के जवाब झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दे दिया है.

जैक ने वायरल नोटिस को बताया फर्जी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इसे सिरे खारिज कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे नोटिस को फर्जी बताया है और लोगों से किसी तरह इन अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी है. जैक ने साफ कर दिया है कि सभी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होगा. उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा है कि वह किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सीधे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेवसाइट देखें.

जैक बोर्ड से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

पेपर लीक होने के बाद हिंदी और विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द

बता दें कि मैट्रिक के हिंदी और विज्ञान विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रद्द कर दिया गया है. हिंदी का पेपर 18 फरवरी को आयोजित किया गया था जबकि 20 फरवरी को विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी थी. इन दोनों विषयों की परीक्षा बाद में फिर से आयोजित की जाएगी. जिसकी तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी. हालांकि पेपर लीक मामले में अभी तक कोडरमा से दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी से पूछताछ जारी है.

Also Read: JAC Paper Leak Case: SIT या CID करेगी जांच, प्रस्ताव तैयार, जैक ने भेजी शिक्षा विभाग को रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version