जैक बोर्ड का बदला पैटर्न, जाने कैसे करें नए पैटर्न वाली परीक्षा की तैयारी?
पैटर्न में बदलाव के कारण परीक्षा में छात्रों को अपना ज्यादा समय सब्जेक्टिव प्रश्नों को देना पड़ेगा. क्योंकि इस बार परीक्षा में 50 फीसदी अंको के प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे. वहीं ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का वेटेज 40अंकों से घटाकर 30 कर दिया गया है
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2023 8:25 PM
जैक ने 2024 और 2025 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुछ फेर बदल कर दिया है. नए पैटर्न ने अनुसार अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर अलग-अलग नहीं होंगी. अब यह परीक्षाएं केवल उत्तरपुस्तिका पर ली जाएंगी. छात्रों को अब ऑब्जेक्टिव सवालों के उत्तर भी उत्तरपुस्तिका में ही लिखना होगा. इसके साथ 2024 और 2025 के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या में कटौती की जाएगी, वहीं सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या बढ़ने से समय का रखना होगा खास ध्यान
पैटर्न में बदलाव के कारण परीक्षा में छात्रों को अपना ज्यादा समय सब्जेक्टिव प्रश्नों को देना होगा. क्योंकि इस बार परीक्षा में 50 फीसदी अंको के प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे. विषय विशेषज्ञ बताते हैं कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय एक ही सवाल में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए. अगर आपको किसी प्रश्न का जवाब का नहीं पता तो आप उस प्रश्न को अंत के लिए छोड़ दें. इसके अलावा समय बचाने के लिए ध्यान दें कि आप एक उत्तर को लिखने में उतने ही शब्दों का इस्तेमाल करें जितना प्रश्नावली में निर्धारित हो. इससे आपको दूसरे प्रश्नों का जवाब देने के लिए ज्यादा समाए मिलेगा. वहीं ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का वेटेज 40अंकों से घटाकर 30 कर दिया गया है. एक ऑब्जेक्टिव प्रश्न में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. जिसमें आपको एक सही ऑप्शन को चुनना होता है.