JAC ने जारी की इन तीन परीक्षाओं की तारीख, जानें कब से कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

(जैक) ने मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति, नेतरहाट और इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 30 जून को होगी.

By Sameer Oraon | June 20, 2024 1:11 PM
an image

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने तीन अलग-अलग परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. एग्जाम की तारीख मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति, नेतरहाट और इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा व राज्य में संचालित मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए है. इसके मुताबिक मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 30 जून को होगी. जबकि प्रवेश पत्र 25 जून से जैक की वेबसाइट से डाउनलोड होगा.

नेतरहाट और मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा की तारीख जारी

वहीं, नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर संताल परगना व कोल्हान प्रमंडल में संचालित आवासीय विद्यालय व इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को होगी. प्रवेश पत्र 27 जून से डाउनलोड होगा. विद्यालय में कक्षा छह के लिए नामांकन लिया जायेगा. तथा राज्य में केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर संचालित 89 मॉडल स्कूल में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा पांच जुलाई को होगी, जबकि प्रवेश पत्र 27 जून से डाउनलोड होगा. परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी जैक के आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in /jac पर उपलब्ध है. परीक्षा में शामिल होने से पूर्व परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर जरूर पढ़ लें.

कौन लोग कर सकते हैं मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 9 से 12वीं कक्षा तक विद्यार्थी कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपनी पिछली कक्षा में 60 फीसदी अंकों के साथ उतीर्ण करना अनिवार्य है. परीक्षा में किसी भी बोर्ड से पढ़ रहे विद्यार्थी सफल हो सकते हैं. लेकिन स्कॉलरशिप लेने वाले बच्चे अगर सरकारी स्कूल के आवासीय विद्यालय में पढ़ते हैं तो उन्हें छात्रवृत्ति की 50% ही राशि मिलेगी. ये परीक्षा दो खंडों में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक खंड 90 मिनट का होगा और सारे सवाल एमसीक्यू होंगे. परीक्षा में रिजनिंग, इंग्लिश व प्रोफिशिएंसी से सवाल पूछे जाएंगे.

200 अंकों की होगी नेतरहाट और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की परीक्षा

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग, नेतरहाट आवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को होगी. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. जिसमें गणित, सामाजिक अध्ययन/सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान, भाषा व मानिसक योग्यता विषय से सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा दो पाली में संचालित की जाएगी. इन स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए आपको झारखंड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदकों की उम्र 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन करने वाला उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी शिक्षण संस्थान पांचवीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य. बता दें कि इन संस्थानों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन हर साल बेहतर रहता है.

Also Read: Jharkhand JAC 8th Result 2024 जल्द, ऐसे कर सकेंगे चेक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version