कोरोना संकट (Corona crisis) के कारण इस बार महाप्रभु जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा धुर्वा के जगन्नाथपुर मंदिर में नहीं निकली. इस संबंध में जिला प्रशासन ने पूर्व में ही आदेश जारी किया था कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर रथ यात्रा स्थगित रहेगी. इसी कारण सिर्फ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना ही हुई.
Also Read: झारखंड लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने में जुटी हेमंत सोरेन सरकार, औद्योगिक संगठनों को भेजी गई 2.70 लाख श्रमिकों की सूची
मंगलवार (23 जून, 2020) को रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा से आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंदिर पहुंचे. पूजा- अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने झारखंड वासियों की सुख-समृद्धि की कामना महाप्रभु से की.
जगन्नाथपुर मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रजभूषण नाथ देव के मुताबिक, कोरोना संकट के कारण राज्य सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार केवल 50 लोगों को पूजा में शामिल होने की अनुमति मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय का मंदिर समिति पालन कर रही है. मंदिर परिसर में ही पूजा-अर्चना की गयी.
Posted By : Samir ranjan.