रिहा हुए देवेंद्र महतो, जयराम महतो ने रांची SSP से की थी बात, देखें वीडियो

छात्र नेता देवेंद्र महतो को रांची पुलिस ने रिहा कर दिया. इससे पहले जयराम महतो ने रांची एसएसपी से इसे लेकर बात की थी. उन्होंने लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.

By Sameer Oraon | December 17, 2024 7:28 PM
an image

रांची : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जेएलकेएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो (Jairam Mahato) ने रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से फोन पर बात कर देवेंद्र महतो को रिहा करने का आग्रह किया था. जिसके बाद बुधवार की देर शाम आवश्यक कागजी कार्रवाही पूरी करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. डुमरी विधायक ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है. जिसमें वे रांची के सीनियर पुलिस अधीक्षक से कहते दिखाई पड़ रहे हैं कि जिस तरह से देवेंद्र महतो समेत अन्य छात्रों पर लाठी चार्ज हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

जयराम बोले- देवेंद्र महतो सम्मानित नेता

जयराम महतो ने रांची एसएसपी फोन पर बात देवेंद्र महतो को हिरासत में लेने का कारण पूछा. जिसके जवाब में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने जवाब दिया कि हमने उनसे आंदोलन न करने के लिए बहुत आग्रह किया था लेकिन बात नहीं मानी. इसका जवाब देते हुए कहा कि हमलोग समझते हैं आपलोगों की भी बाध्यताएं हैं. लेकिन देवेंद्र महतो एक सम्मानित नेता हैं. अगर उपद्रव होने की संभावना थी तो आप उसे हाउस अरेस्ट कर सकते थे, उसे डिटेन कर सकते थे.

एसएसपी ने जयराम से कहा- छात्रों को समझाएं

जिसके जवाब में जयराम महतो को रांची एसएसपी ने कानून का हवाला दिया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि आप भी जानते हैं कि नियम सरकार के सुविधानुसार होता है. इसके जवाब में रांची एसएसपी ने कहा कि आप माननीय है, छात्रों से इस मुद्दे पर बातकर उन्हें समझाएं. जिसके बाद डुमरी विधायक ने रांची एसएसपी से मांग की है कि वह देवेंद्र महतो को जल्द से जल्द रिहा करें. साथ ही इस मामले की जांच करने को कहा है. गौरतलब है कि रांची पुलिस ने देवेंद्र महतो को जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने के दौरान हिरासत में ले लिया था. वे जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा रद्द करने को लेकर आंदोलन कर रहे थे.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने झारखंड के BJP सांसदों से क्यों लगायी मदद की गुहार? सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखी ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version