इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की बातचीत चल रही है. सभी एक होकर घोषणा करेंगे. केरल से लेकर तमिलनाडु, यूपी व पश्चिम बंगाल में भी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जायेगा. पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एकतरफा घोषणा कर दी है, जबकि इंडिया गठबंधन के सभी बैठक में ममता बनर्जी थी. इसका नाम इंडिया देने में भी ममता बनर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्हें कुछ नाराजगी हो गयी है. इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बनायी गयी है, विधानसभा चुनाव के लिए नहीं है.
Also Read: विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन के नेताओं दिखाया आक्रोश, दिया धरना
विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के दल एक-दूसरे से लड़ेंगे, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा को निशाना बनाकर एक होकर लड़ेंगे. यह संकल्प जारी रहेगा. झारखंड में इंडिया गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. श्री रमेश ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर तंज कसते हुए हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तो श्री आडवाणी ने उन्हें बचाया था. शायद इसलिए उन्हें तोहफा मिला है.
हम तालमेल के साथ लड़ेंगे : मीर
कांग्रेस के झारखंड व पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की मजबूत पिलर और इस गठबंधन की डिजाइनर हैं. कांग्रेस भी बंगाल में कुछ सीटों पर मजबूत है. आने वाले दिनों में बेहतरीन तरीके से टीएमसी के साथ तालमेल कर बंगाल में चुनाव लड़ेंगे. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान आदि थे.