Ranchi News : जेबीवीएनएल के विशेष उपभोक्ता कैंप में समस्या को लेकर उमड़ी भीड़
Ranchi News : बिजली बिल की शिकायत के निराकरण के लिए शनिवार को तीसरे दिन भी उपभोक्ताओं की भारी भीड़ शिकायत सुनने के लिए बनाये गये केंद्रों पर उमड़ी.
By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 12:54 AM
रांची. बिजली बिल की शिकायत के निराकरण के लिए शनिवार को तीसरे दिन भी उपभोक्ताओं की भारी भीड़ शिकायत सुनने के लिए बनाये गये केंद्रों पर उमड़ी. झारखंड बिजली वितरण निगम के इन विशेष शिविरों में काफी संख्या में आवेदन आये. कई शिकायतों का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया. वहीं कुछ का बाद में त्वरित गति से निराकरण का भरोसा दिलाया गया. कोकर डिवीजन के कई केंद्रों पर शिकायतें सुनी गयीं.
मोबाइल नंबर अपडेट करने को लेकर शिकायत
कैंप में सबसे ज्यादा 45 शिकायतें बिजली बिल के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने को लेकर आयी. वहीं, बिल में सुधार को लेकर 11, स्मार्ट मीटर लगाने के 14 आवेदन प्राप्त हुए. इसी तरह से रांची सेंट्रल में लगाये गये कैंप में सर्वाधिक 268 शिकायतें प्राप्त हुई. आपूर्ति अवर प्रमंडल अशोक नगर, अवर प्रमंडल हरमू, मेन रोड में दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक उपभोक्ताअों की कतार लगी रही. यहां भी मोबाइल नंबर अपडेट कराने के 137 मामले आये. वहीं जला हुआ मीटर बदलने के चार, नाम बदलने के 13, लोड चेंज को लेकर तीन आवेदन आये.
किस-किस तरह की मिली शिकायतें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।