रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के महादेव मंडा स्थित एक ज्वेलरी दुकान से 11.50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी का मामला सामने आया है. मामले में दुकान के संचालक लोअर चुटिया अयोध्यापुरी रोड नंबर-02 निवासी आनंद प्रसाद ने अज्ञात चोर के खिलाफ चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि दो अप्रैल की शाम करीब 7.30 बजे एक व्यक्ति नीले रंग की टोपी पहने दुकान में सोने का जेवरात खरीदने आया. उसने कुछ जेवरात खरीदे अौर उसके पैसे भी दिये. लेकिन इस दौरान उसने अपनी बातों से उन्हें उलझाकर रखा अौर एक डब्बे में रखे जेवरात को लेकर भाग निकला. बाहर उसका साथी बाइक स्टार्ट करके खड़ा था. शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त जेवरात कस्टमर के ऑर्डर पर बनाये गये थे. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. गुरुवार की सुबह पुलिस ने दुकान में जांच की. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कराने का प्रयास कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें