झरिया में 5940 करोड़ रुपए से होगा 1.4 लाख से अधिक परिवारों का पुनर्वास, योजना तैयार

Jharia Rehabilitation Project: झरिया में कोयला खदानों में लगी आग और धंसान वाले इलाकों के विस्थापितों के पुनर्वास में तेजी लाने की कोशिश सरकार ने कर दी है. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. स्थानीय लोगों और छात्रों से भी बातचीत की.

By Mithilesh Jha | July 20, 2025 3:03 PM
an image

Jharia Rehabilitation Project: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी धनबाद जिले के बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा किया. उन्होंने झरिया कोयला खदान आग पीड़ितों की स्थिति का जायजा लिया और लोगों को विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द उनका पुनर्वास कराया जायेगा. सरकार योजना पर काम कर रही है और योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा. करीब 1.4 लाख परिवारों के पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार ने 5940 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं. संशोधित झरिया मास्टर प्लान-2 के तहत केंद्र सरकार ने लोगों के सुरक्षित पुनर्वास के लिए ये पैसे आवंटित किये हैं.

झरिया आग के पीड़ितों के पुनर्वास का लिया जायजा

झरिया में जमीन के नीचे लगी आग और उसके बाद के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव धनबाद गयीं थीं. उन्होंने आग से विस्थापित हु परिवारों के लिए बनी टाउनशिप बेलगड़िया का दौरा किया. उन्होंने वहां चल रहे पुनर्वास के प्रयासों और लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का आकलन किया.

मुख्य सचिव ने स्थानीय लोगों और छात्रों से बात की

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इस दौरान वहां रहने वाले लोगों और छात्रों से बातचीत की. अधिकारियों से कहा कि परिवहन संपर्क व्यवस्था में सुधार लायें और टाउनशिप में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था जल्द से जल्द करें.

Jharia Rehabilitation Project: झरिया मास्टर प्लान का उद्देश्य बताया

अलका तिवारी ने कहा कि संशोधित झरिया मास्टर प्लान का मुख्य उद्देश्य झरिया में भूमिगत आग और भू-धंसाव से प्रभावित निवासियों का सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास करना है. सरकार का लक्ष्य बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों को अनुकूल वातावरण प्रदान करना और उनके कौशल विकास के माध्यम से उन्हें रोजगार से जोड़ना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

1.4 लाख से अधिक परिवारों को करना है स्थानांतरित

झरिया की खदान में लगी आग को लेकर वर्ष 2019 में ऐक सर्वे किया गया था. इस सर्वेक्षण के अनुसार, आग और भूमि धंसान वाले इलाकों में रहने वाले 1.4 लाख से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की आवश्यकता है.

झरिया मास्टर प्लान के तहत बनी है बेलगड़िया टाउनशिप

बेलगड़िया टाउनशिप का निर्माण झरिया मास्टर प्लान के प्रथम चरण के अंतर्गत किया गया था. बड़ी संख्या में विस्थापित हैं, जो यह कहकर वहां जाने से इनकार कर रहे हैं कि टाउनशिप में पर्याप्त सुविधा का अभाव है. संशोधित झरिया मास्टर प्लान-2 के तहत केंद्र सरकार ने हाल ही में लोगों के सुरक्षित पुनर्वास के लिए 5,940 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला 2025: देवघर में 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुल्तानगंज से रवाना हुए 285860 कांवरिया

भारी बारिश के बाद क्या करें झारखंड के किसान, कृषि विभाग ने तैयार किया वैकल्पिक प्लान

Jharkhand Weather: 20 जुलाई को झारखंड में गरज के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version