Jharkhand Adivasi Mahotsav: सीएम हेमंत सोरेन बोले, आदिवासी समाज की समृद्धि के लिए काम कर रही है सरकार
Jharkhand Adivasi Mahotsav: विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में झारखंड आदिवासी महोत्सव मनाया जा रहा है. बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.
By Guru Swarup Mishra | August 9, 2024 7:58 PM
Jharkhand Adivasi Mahotsav: झारखंड में आज विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी रांची में इस मौके पर झारखंड आदिवासी महोत्सव की धूम है. बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की बेहतरी के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. उनका प्रयास है कि आदिवासी समाज और समृद्ध हो. उनकी समृद्धि के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, ताकि उसका अधिक से अधिक लाभ लेकर आदिवासी समाज और प्रगति करे.
आदिवासी समाज की तरक्की के लिए काम कर रही सरकार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारा आदिवासी समाज कैसे आगे बढ़े, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. इसमें आम नागरिक के तौर पर आपकी भी भूमिका जरूरी है. आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए सरकार कटिबद्ध है. हर समय आपके साथ आपकी सरकार खड़ी है आपकी मदद के लिए. हमें गर्व है कि हमने एक ऐसे धरती पर जन्म लिया है, जिसे सिर्फ झारखंड ही नहीं करते, बल्कि वीरों की धरती भी कहा जाता है. जहां भगवान बिरसा मुंडा जैसे वीर शहीद हमारे पूर्वजों के रूप में हैं, जिन्होंने यहां के आदिवासियों-मूलवासियों के लिए अपने आपको कुर्बान कर दिया.
शिबू सोरेन का पारंपरिक रीति-रिवाज लोटा-पानी से स्वागत
झारखंड आदिवासी महोत्सव 2024 में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाज लोटा-पानी से किया गया. समारोह का उल्लास देखते ही बन रहा है. कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.
झारखंड आदिवासी महोत्सव पर लगे हैं कई स्टॉल
झारखंड आदिवासी महोत्सव 2024 के मौके पर लगे प्रदर्शनी हॉल में अलग-अलग राज्यों से विभिन्न प्रकार के ट्राइबल स्टॉल लगाए गए हैं. इन्ही स्टॉलों में एक स्टॉल CHALA AKHRA है, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. इस स्टॉल में संथाल ट्राइब का वाद्ययंत्र बानाम मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा इस स्टॉल में मांदर और नगाड़ा भी उपलब्ध है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।