Jharkhand High Court: झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की जांच सीबीआई को हैंडओवर, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट ने विधानसभा नियुक्ति घोटाले की जांच सीबीआई को हैंडओवर कर दी है. अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी. सोमवार को अदालत ने फैसला सुनाया

By Guru Swarup Mishra | September 23, 2024 4:55 PM
an image

Jharkhand High Court: रांची (आनंद मोहन/राणा प्रताप)-झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की जांच सीबीआई को हैंडओवर कर दी गयी है. हाईकोर्ट ने सोमवार को इस बाबत फैसला सुनाया. 20 जून को खंडपीठ ने सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने फैसला सुनाया.

झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी खबर है. झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने सोमवार को अहम फैसला सुनाया. इसके अनुसार अब विधानसभा नियुक्ति घोटाले की जांच सीबीआई करेगी. पिछली सुनवाई में खंडपीठ ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. आज अदालत ने फैसला सुनाया.

सीबीआई करेगी नियुक्ति घोटाले की जांच

झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी थी. इसमें कहा गया था कि विधानसभा में अवैध नियुक्तियां की गयी हैं. खंडपीठ ने प्रार्थी और विधानसभा का भी पक्ष सुना. बाद में खंडपीठ ने जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद की एक सदस्यीय आयोग द्वारा तैयार जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया था. लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार अदालत ने अपना फैसला सुना दिया. इस घोटाले की जांच अदालत ने अब सीबीआई को सौंप दी है.

इतने लोगों की हुई थी बहाली

झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के कार्यकाल में 274 लोगों की नियुक्ति की गयी थी. स्पीकर आलमगीर आलम के कार्यकाल में 324 लोग नियुक्त किए गए थे. विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने गलत तरीके से लोगों को प्रोन्नत किया था. इंदर सिंह नामधारी के कार्यकाल में एक जिला से 70 प्रतिशत लोग विधानसभा में बहाल किए गए थे.

जांच रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

आलमगीर आलम के कार्यकाल में नियुक्ति में पैसे लेन-देन का मामला सामने आया था. तत्कालीन राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने जांच के आदेश दिए थे. पहले सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस लोकनाथ प्रसाद ने इस मामले की जांच की. उसके बाद सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद को जांच का जिम्मा दिया गया. 2018 में जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद ने तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (वर्तमान में राष्ट्रपति) को जांच रिपोर्ट सौंप दी थी. द्रौपदी मुर्मू ने विधानसभा को जांच रिपोर्ट कार्रवाई के लिए भेज दी थी.

रिपोर्ट पर कार्रवाई की जगह बना दिया दूसरा आयोग

झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की जांच जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद की एक सदस्यीय आयोग ने की थी. आयोग ने राज्यपाल को वर्ष 2018 में रिपोर्ट सौंप दी थी. रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की गयी. उस जांच रिपोर्ट को जांचने के लिए दूसरा आयोग बना दिया गया.

Also Read: Jharkhand Weather Alert: झारखंड में झमाझम बारिश, वज्रपात का अलर्ट, कब से होगी भारी बारिश?

Also Read: झारखंड के युवाओं से शिवराज सिंह चौहान का वादा- बीजेपी सरकार बनते ही देंगे 2.87 लाख नौकरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version