झारखंड विधानसभा: 20 मई को गांडेय में उपचुनाव, कल्पना लड़ीं तो बढ़ेगा सियासी पारा

उपचुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड की राजनीति गरमा गयी है. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सियासी मोर्चा पहले ही संभाल लिया है.

By Sameer Oraon | March 17, 2024 9:48 AM
feature

ब्यूरो प्रमुख, रांची

झारखंड विधानसभा: लोकसभा चुनाव के साथ ही झारखंड विधानसभा की गांडेय सीट पर उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. 20 मई को गांडेय में उपचुनाव होना है. झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद ने एक जनवरी को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. राजनीतिक हलकों में तब से चर्चा रही है कि यह सीट हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के लिए खाली करायी गयी है. वहीं, इस सीट पर चुनाव कराये जाने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी गयी. भाजपा खेमा का कहना था कि राज्य में विधानसभा चुनाव में एक वर्ष भी बाकी नहीं है, ऐसे में एक वर्ष से पहले उपचुनाव नहीं हो सकता है. इसके बाद झारखंड की राजनीति में शह-मात का खेल चलता रहा.

इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड की राजनीति गरमा गयी है. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सियासी मोर्चा पहले ही संभाल लिया है. गांडेय सीट से श्रीमती सोरेन को पार्टी ने उतारा, तो सियासी पारा चढ़ेगा. चुनावी रोमांच देखने को मिलेगा. हालांकि, पार्टी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. गांडेय में जातीय समीकरण को देखते हुए झामुमो इस सीट को काफी सेफ मानकर चल रहा है. यहां से विधायक रहे डॉ सरफराज अहमद को राज्यसभा भेजकर पार्टी ने आपने आधार वोट की घेराबंदी भी की है. श्रीमती सोरेन मैदान में उतरीं, तो झारखंड की राजनीति आने वाले समय में नयी करवट लेगी.

  • इडी प्रकरण में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले झामुमो ने चला था दांव
  • डॉ सरफराज अहमद ने छोड़ी थी गांडेय सीट, झामुमो ने उन्हें राज्यसभा भेजा

गांडेय उपचुनाव में कब क्या

  • 03 मई को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
  • 04 मई को नामांकन पत्रों की जांच06 मई को नाम वापसी की आखिरी तिथि
  • 20 मई को उपचुनाव

Also Read- Lok Sabha Chunav: स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग का सबसे बड़ा हथियार ‘आचार संहिता’, जानें कैसे हुई थी उत्पत्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version