Jharkhand Assembly Election 2024: पहले चरण के चौथे दिन 32 ने दाखिल किया पर्चा, दूसरे में कोई नामांकन नहीं
Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है. नामांकन के चौथे दिन कुल 32 लोगों ने पर्चा दाखिल किया.
By Sameer Oraon | October 23, 2024 2:16 PM
Jharkhand Assembly Election 2024,रांची : झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के चौथे दिन कुल 32 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही नामांकन कर चुके प्रत्याशियों की कुल संख्या 57 हो गयी है. मंगलवार को पांकी से तीन, हजारीबाग, पोटका, खरसावां, हटिया, मांडर व भवनाथपुर से दो-दो और बरही, बड़कागांव, सिमरिया, बहरागोड़ा, घाटशिला, ईचागढ़, सरायकेला, जगन्नाथपुर, तमाड़, खूंटी, रांची, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, डालटेनगंज, हुसैनाबाद व गढ़वा से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन भरा. मालूम हो कि पहले चरण के लिए 25 अक्तूबर तक नामांकन किया जा सकेगा. इस चरण के 43 विधानसभा में 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, दूसरे चरण के पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. इस चरण नामांकन की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर है.
दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले दिन कोई नामांकन नहीं
झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सोमवार को राज्य के 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. हालांकि, पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा. राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 29 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 30 अक्तूबर को होगी. नाम वापस की अंतिम तिथि एक नवंबर है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।