Jharkhand Assembly Election 2024: खूब चला दलबदल खेल, हर पार्टी ने दी प्राथमिकता, जानिए इस बार कौन कहां गया
झामुमो हो या भाजपा, दल-बदल कर आने वाले लोगों को टिकट देने में दोनों पार्टियों ने प्राथमिकता दिखायी है. अब तक 26 से अधिक लोग दल-बदल कर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.
By Sunil Choudhary | October 29, 2024 7:51 AM
Jharkhand Assembly Election 2024, रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में दलबदलुओं की खूब चली है. जिस पार्टी में कस्मे खाते थे. निष्ठा की दुहाई देते थे, उसी पार्टी को छोड़ कर टिकट पाने के लिए दूसरे दलों का दामन थामा. दूसरे दलों ने भी उन्हें हाथों-हाथ लिया. न केवल पार्टी की सदस्यता दिलायी, बल्कि इनाम स्वरूप टिकट भी दिया. झामुमो हो या भाजपा, दल-बदल कर आने वाले लोगों को टिकट देने में दोनों पार्टियों ने प्राथमिकता दिखायी है. अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार 26 से अधिक लोग दल-बदल कर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.
JMM में सात और BJP में आठ दलबदलुओं को मिला टिकट
राज्य के प्रमुख दल भाजपा, झामुमो और कांग्रेस ने दल-बदल कर आने वालों को प्राथमिकता दी है. भाजपा ने झामुमो से आये चंपाई सोरेन और उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन को टिकट दिया. लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन को भी टिकट दिया. सीता सोरेन को दुमका लोकसभा में भी भाजपा ने टिकट दिया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी थी. इस बार उन्हें जामताड़ा विधानसभा से टिकट दिया गया है. गीता कोड़ा भी सिंहभूम से सांसद थीं. पर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में वह भाजपा में शामिल हो गयी और लोकसभा का टिकट लिया, पर सफल नहीं हो सकी. पार्टी ने उन्हें जगन्नाथपुर विधानसभा का टिकट दिया है.
दूसरी ओर कांग्रेस से डॉ मंजू देवी को जमुवा से टिकट दिया, तो नाराज होकर जमुवा से भाजपा के विधायक केदार हाजरा झामुमो में चले गये और झामुमो ने उन्हें टिकट दे दिया है. गठबंधन के ही सहयोगी दल आजसू में रहे रौशन लाल चौधरी को भाजपा ने पार्टी में शामिल करा कर बड़कागांव से टिकट दे दिया है. वहीं झामुमो ने कभी हेमंत सोरेन को हराने वाली लुईस मरांडी को पार्टी में शामिल कराकर जामा से टिकट दिया है. सरायकेला में झामुमो के प्रतिद्वंद्वी रहे भाजपा के गणेश महली को भी झामुमो मे लाकर टिकट दिया गया है. उमाकांत रजक आजसू के उपाध्यक्ष थे. पर गठबंधन में चंदनकियारी सीट भाजपा को जाने से नाराज होकर वह झामुमो में शामिल हो गये और चुनावी दंगल में खड़े हैं.
सपा बना कई लोगों का ठौर
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी उन लोगों का ठौर बना हुआ है, जिन्हें अपने दलों में टिकट नहीं मिल रहा है. गढ़वा से गिरिनाथ सिंह राजद छोड़कर सपा से चुनाव लड़ रहे हैं. सपा ने अबतक 12 प्रत्याशियों की घोषणा की है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।