अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका से हो सकती हैं उम्मीदवार
भाजपा के अंदरखाने से मिली सूचना के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका सीट से चुनाव लड़ेंगीं. वहीं, बेरमो से पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय को उम्मीदवार बनाया सकता है. जमुआ से विधायक केदार हाजरा का टिकट कट सकता है. पार्टी ने यहां से नये चेहरे डॉ मंजू कुमारी को प्रत्याशी बनाने की तैयारी कर ली है. डॉ मंजू कुमारी पूर्व विधायक सुकर रविदास की बेटी हैं. वह कांग्रेस से चुनाव लड़ चुकीं हैं. कांके विधानसभा से वर्तमान विधायक समरी लाल को बदलने की तैयारी है. उनकी जगह कमलेश राम के नाम की खूब चर्चा है.
बाबूलाल मरांडी अपनी पुरानी सीट राजधनवार से लड़ेंगे चुनाव
वहीं, पूर्व विधायक जीतूचरण राम ने भी जोर लगाया है. पार्टी ने कई सिटिंग विधायकों को मौका दिया है. उनकी सीटों में कोई फेरबदल नहीं की गयी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपनी पुरानी सीट राजधनवार और प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी चंदनकियारी से ही चुनाव लड़ेंगे. इधर, पार्टी के अंदर हटिया और रांची विधानसभा को लेकर राजनीतिक सरगरमी काफी तेज है. चर्चा है कि पार्टी अजय नाथ शाहदेव को हटिया विधानसभा से उम्मीदवार बना सकती है. वहीं, हटिया से वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल को रांची शिफ्ट किया जा सकता है.
Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का खुला खत, झारखंड के नवनिर्माण के लिए युवाओं से की ये अपील
कोयलांचल की सभी सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय
भाजपा ने कोयलांचल की विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिये हैं. भाजपा खेमे में चर्चा है कि पार्टी धनबाद से विधायक राज सिन्हा को फिर से मौका दे रही है. वहीं, झरिया से रागिनी सिंह, निरसा से वर्तमान विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, सिंदरी से विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी और बाघमारा से सांसद ढुलू महतो के भाई शरद महतो को उम्मीदवार बनाने की तैयारी है.
चर्चा में भाजपा प्रत्याशियों की ये सूची
विधानसभा सीट- प्रत्याशी
रांची- नवीन जायसवाल
हटिया- अजय नाथ शाहदेव
कांके- कमलेश राम
पोटका- मीरा मुंडा
झरिया- रागिनी सिंह
धनबाद- राज सिन्हा
बाघमारा- शत्रुघ्न महतो
बोकारो- बिरंची नारायण
कोडरमा- डॉ नीरा यादव
हजारीबाग- प्रदीप प्रसाद
मधुपुर- गंगा नारायण सिंह
जमुआ- डॉ मंजू
गांडेय- मुनिया देवी
बगोदर- नागेंद्र महतो
बरकट्ठा- अमित यादव
बरही- मनोज यादव
चक्रधरपुर- शशिभूषण सामड
जगन्नाथपुर- गीता कोड़ा
गिरिडीह- निर्भय शाहबादी
राजधनवार- बाबूलाल मरांडी
राजमहल- अनंत ओझा
धनबाद- राज सिन्हा
गोड्डा- अमित मंडल
निरसा- अपर्णा सेन गुप्ता
चंदनकियारी- अमर बाउरी
गुमला- सुदर्शन भगत
सिसई- अरुण उरांव
खिजरी- राम कुमार पाहन
सरायकेला- चंपई सोरेन
महागामा- अशोक भगत
नाला- माधव महतो
भवनाथपुर- भानु प्रताप शाही
खूंटी- नीलकंठ सिंह मुंडा
सारठ- रणधीर सिंह
विश्रामपुर- रामचन्द्र चंद्रवंशी
पलामू- आलोक चौरसिया
गढ़वा- सत्येंद्रनाथ तिवारी
हुसैनाबाद- कमलेश सिंह
Also Read: Jharkhand News: शौच के लिए घर से निकले दुकानदार को जंगली हाथियों ने मार डाला