Jharkhand Assembly Election: सीट शेयरिंग पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन? बीजेपी पर कसा तंज
Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जरूरत पड़ने पर गठबंधन के लोग बैठेंगे और विचार-विमर्श करेंगे. अभी अपने-अपने काम में सभी व्यस्त हैं.
By Guru Swarup Mishra | October 1, 2024 6:02 PM
Jharkhand Assembly Election: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सियासी पार्टियां इसकी तैयारी में जोर-शोर से जुट गयी हैं. पक्ष-विपक्ष अपने स्तर से जोर-आजमाइश कर रहे हैं. इस बीच झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर तंज कसा और कहा उनके पास वही काम है. इसलिए लगे हुए हैं. जब इसकी जरूरत पड़ेगी और वक्त होगा तो गठबंधन के लोग बैठेंगे और विचार-विमर्श करेंगे.
#WATCH रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "…जब इसकी जरूरत पड़ेगी और समय होगा तो हम भी (चर्चा के लिए) बैठेंगे।" pic.twitter.com/39xUargEyQ
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर जब सवाल पूछा गया कि विपक्ष इसकी तैयारी में जुटा है. गठबंधन की क्या तैयारी है? इस पर मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास वही काम है. इसलिए उस काम में वे लगे हुए हैं. हमलोग अभी व्यस्त हैं अपने-अपने काम में. जब इसकी जरूरत पड़ेगी और वक्त होगा, तो हमलोग बैठेंगे और विचार करेंगे.
बोकारो से करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को बोकारो दौरे पर थे. वहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ को करोड़ों की सौगात दी. चंदनकियारी प्रखंड के चंडीपुर मैदान से 1240 करोड़ 57 लाख रुपए की सौगात दी. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव, टोला-टोला जाकर आदिवासी-मूलवासियों की समस्याओं का समाधान कर रही है. भारतीय जनता पार्टी लोगों को जाति-धर्म में बांटने का काम कर रही है. बीजेपी कभी भी आदिवासियों और मूलवासियों की हितैषी नहीं हो सकती.
50 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो में 50 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. 36 करोड़ 46 लाख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया और 1204 करोड़ 11 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।