Jharkhand Assembly Polls: प्री पोल ड्यूटी के लिए मिला 100 कंपनी अर्द्धसैनिक बल
Jharkhand Assembly Polls: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्री पोल ड्यूटी के लिए 100 कंपनी अर्द्धसैनिक बल मिल गए हैं. 24 जिलों में इनकी तैनाती होगी.
By Mithilesh Jha | October 16, 2024 10:16 AM
Jharkhand Assembly Polls: विधानसभा चुनाव 2024 से पहले प्री पोल ड्यूटी के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर झारखंड को 100 कंपनी अर्द्धसैनिक बल मिल गया है. इनमें सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, बीएसएफ, एसएसबी और आइटीबीपी शामिल हैं. इन बलों को राज्य के सभी 24 जिलों में तैनात किया जायेगा.
एक जिले में 3 से 5 कंपनी सेंट्रल फोर्सेज की होगी तैनाती
तीन से पांच कंपनी अर्द्धसैनिक बल एक-एक जिला को मिल सकेगा. इन बलों को फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, चेकिंग आदि के कार्यों में लगाया जायेगा, ताकि आमजनों में यह विश्वास जगे कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी.
590 कंपनी अर्धसैनिक बल की झारखंड ने की है मांग
झारखंड में 13 नवंबर व 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झारखंड पुलिस ने चुनाव आयोग से 590 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की मांग की है. अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है कि कितना अर्द्धसैनिक बल झारखंड को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 4 फेज में हुए थे. विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान झारखंड को 230 कंपनी अर्द्धसैनिक बल मिले थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।