Jharkhand Assembly: झारखंड में स्पीकर का कब होगा चयन, विधानसभा सत्र को लेकर कार्यक्रम तय

Jharkhand Assembly Session 2024 : झारखंड में विधानसभा स्पीकर के चयन की प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी कर ली जाएगी. 11 को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद उसी दिन सरकार अनुपूरक बजट लेकर आएगी.

By Sameer Oraon | November 30, 2024 12:58 PM
an image

Jharkhand Assembly Session 2024, रांची : झारखंड में नवगठित हेमंत सोरेन सरकार के पहले विधानसभा सत्र को लेकर औपबंधिक कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं. नौ दिसंबर से चार कार्य दिवस वाले इस सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. अगले दिन 10 दिसंबर को नये अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 11 दिसंबर को दिन के 11.30 बजे से राज्यपाल का अभिभाषण होगा.

11 दिसंबर को अनुपूरक बजट लेकर आयेगी सरकार

11 दिसंबर को ही दूसरी पाली में सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट लेकर आयेगी. सत्र के आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और अनुपूरक बजट पर वादविवाद होगा. इधर, झारखंड विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी हो गयी है. नौ से 12 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र आहूत करने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने दिया था. राज्य सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपनी सहमति दे दी है.

Also Read: Jharkhand Weather: कोहरे के कहर पर कब लगेगा ब्रेक, झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?

मंईयां सम्मान की राशि समेत अनुदान मांग रखेगी सरकार

झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार अनुपूरक बजट लेकर आयेगी. मंईयां सम्मान योजना की राशि सहित दूसरी योजनाओं के लिए सरकार सदन में अनुदान मांग रखेगी. बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार का विस्तार सप्ताह भर के अंदर हो सकता है. सीएम हेमंत सभी घटक दलों के साथ कैबिनेट बंटवारे को लेकर चर्चा कर रहे हैं. अपने दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस के आला नेताओं से इस मुद्दे पर चर्चा की थी.

Also Read: JAC 10th Exam 2025: आज से जमा होगा झारखंड मैट्रिक परीक्षा का आवेदन, जानें एग्जाम की संभावित तिथि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version