रांची : कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों रुपये नगद मिलने का मामला झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी गूंजेगा. इसको लेकर प्रदेश भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है. भाजपा सदन में धीरज साहू के कैश कांड समेत जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. यह निर्णय गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा : हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के कैश कांड की चर्चा लोकसभा व राज्यसभा के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें